वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने 21 जुलाई को लोकसभा में एक लिखिल प्रश्न के उत्तर में कहा कि वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) को लागू किए जाने के बाद देश भर में फैले क्षेत्रीय कार्यालयों से कोई भी प्रमुख समस्या उत्पन्न होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है।

जीएसटीएन पंजीकरण की संख्या 77,55,416-

  • जीएसटीएन पंजीकरण की कुल संख्या 18 जुलाई तक 77,55,416 आंकी गई है।
  • वित्त राज्य मंत्री संतोष कुमार गंगवार ने कहा कि जीएसटी लागू किए जाने के बाद क्षेत्रीय कार्यालयों से कोई भी प्रमुख समस्या उत्पन्न होने के बारे में जानकारी नहीं मिली है।
  • उन्होंने कहा कि व्यवसाय को समुचित रूप से करने/संचालित करने के लिए इंटरनेट की आवश्यकता नहीं है।
  • इंटरनेट की आवश्यकता केवल तभी पड़ेगी जब जीएसटी के तहत रिटर्न दाखिल करना होगा।
  • उन्होंने कहा कि सरकार ने यह सुनिश्चित किया है कि रिटर्न भरने में करदाताओं को कोई भी असुविधा नहीं हो।
  • इसके लिए हर आयुक्तालय में हेल्प डेस्क बनाई गई है।
  • इसके साथ ही जीएसटी सुविधा प्रदाताओं की नियुक्ति की गई है।

नहीं हटेगा सैनिटरी नैपकिंस पर लग जीएसटी-

  • सैनिटरी नैपकिंस पर लग जीएसटी को हटाने का फिलहाल कोई प्रस्ताव नहीं है।
  • वित्त राज्य मंत्री ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में यह बात बताई।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें