बीते 17 जुलाई को देश की संसद समेत सभी 31 विधानसभाओं में राष्ट्रपति चुनाव के लिए मतदान किया गया था, जिसके बाद 20 जुलाई को NDA उम्मीदवार रामनाथ कोविंद ने UPA उम्मीदवार मीरा कुमार को भारी अंतर से हराया था। वहीँ देश के वर्तमान महामहिम प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल(pranab mukherjee farewell) सोमवार 24 जुलाई को खत्म हो रहा है।
आज होगा राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का फेयरवेल(pranab mukherjee farewell):
- बीते 20 जुलाई को देश को नया राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के रूप में मिल चुका है।
- वहीँ वर्तमान महामहिम प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल सोमवार को समाप्त हो रहा है।
- जिसके तहत रविवार 23 जुलाई को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल के कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है।
- इस कार्यक्रम के लिए सभी पार्लियामेंट मेम्बर्स ने तैयारी कर ली है।
- सूत्रों की मानें तो यह एक शानदार कार्यक्रम होगा जिसके तहत महामहिम को एक शानदार विदाई दी जाएगी।
कार्यक्रम की शुरुआत(pranab mukherjee farewell):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल का कार्यक्रम रविवार की शाम 5.30 बजे से शुरू होगा।
- कार्यक्रम का आयोजन राष्ट्रपति भवन के सेंट्रल हॉल में आयोजित किया गया है।
- कार्यक्रम करीब आधे घंटे तक चलेगा।
कार्यक्रम के मेहमान(pranab mukherjee farewell):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है।
- जिसके तहत फेयरवेल कार्यक्रम का आयोजन किया गया है।
- इस कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन,
- उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी,
- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी,
- लोकसभा और राज्यसभा के सदस्य मौजूद रहेंगे।
- कार्यक्रम में लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन और उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी अपनी-अपनी स्पीच देंगे।
लोकसभा अध्यक्षा की होगी खास स्पीच(pranab mukherjee farewell):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल कार्यक्रम में लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष अपनी स्पीच देंगे।
- इस दौरान लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की स्पीच बेहद ख़ास होने वाली है।
- लोकसभा अध्यक्ष की स्पीच एक सिल्क के कपड़े पर उकेरी जाएगी।
- जिसे राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी को भेंट किया जायेगा।
- साथ ही जो भी गिफ्ट्स राष्ट्रपति प्रणब को मिलेंगे उनपर पश्चिम बंगाल और उत्तर प्रदेश की संस्कृति की छाप होगी।
महामहिम को मिलेंगे ये गिफ्ट(pranab mukherjee farewell):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के फेयरवेल कार्यक्रम में उन्हें कई गिफ्ट भी दिए जायेंगे।
- जिसके तहत उन्हें एक मोमेंटो और कॉफ़ी टेबल बुक गिफ्ट की जाएगी।
- कॉफ़ी टेबल बुक में पीएम मोदी, सोनिया गाँधी, सुमित्रा महाजन, लोकसभा के डिप्टी स्पीकर थम्बीदुरई,
- राज्यसभा के उपसभापति पीजे कुरियन के हस्ताक्षर होंगे।
- साथ ही बुक में प्रणब मुखर्जी की संसद विजिट की भी तस्वीरें भी होंगी।
- मोमेंटो पर लोकसभा अध्यक्ष और राज्यसभा अध्यक्ष के हस्ताक्षर होंगे।
फेयरवेल के डिनर में होगा ये ख़ास(pranab mukherjee farewell):
- फेयरवेल कार्यक्रम में डिनर का भी आयोजन किया जायेगा।
- लोकसभा के सूत्र के मुताबिक, प्रेसिडेंट के सम्मान में हाई टी दी जाएगी।
- इस दौरान महामहिम की पसंद का ध्यान रखते हुए सभी मेहमानों को पश्चिम बंगाल की खास मिठाई सन्देश सर्व की जाएगी।
महामहिम के तौर पर शानदार रहा कार्यकाल(pranab mukherjee farewell):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है।
- महामहिम बनने से पहले प्रणब मुखर्जी का राजनीतिक कार्यकाल 50 साल का था।
- साथ ही उन्होंने 14 साल तक संसद के दोनों सदनों का नेतृत्व भी किया।
- इतना ही नहीं प्रणब मुखर्जी ने 4 प्रधानमंत्रियों के साथ भी काम किया।
- वहीँ देश के 14वें राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद दो बार राज्यसभा के मेंबर रहे हैं।
- प्रणब मुखर्जी करीब 43 साल तक पार्लियामेंट मेम्बर रहे और 22 साल तक मिनिस्टर की पोस्ट पर रहे।
- अपने कार्यक्रम में महामहिम प्रणब मुखर्जी ने 32 दया याचिकाओं पर फैसला किया।
- जिनमें से कुछ याचिकाएं साल 2000 से अटकी थीं।
- अफजल गुरु, अजमल कसाब, याकूब मेमन समेत 28 दया याचिकाएं ख़ारिज भी की।
- जिसके तहत कसाब को 2012, अफजल गुरु को 2013 और याकूब को 2015 में फांसी दी गयी।
राष्ट्रपति के तौर पर क्या बदलाव लेकर आये प्रणब मुखर्जी(pranab mukherjee farewell):
- महामहिम के तौर पर प्रणब मुखर्जी ने सबसे पहले राष्ट्रपति भवन में बदलाव किये।
- गौरतलब है कि, राष्ट्रपति भवन 1929 में बनकर तैयार हुआ था और
- इसे बनाने में 17 साल का समय लगा था।
- ये दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी प्रेसिडेंशियल एस्टेट है।
- प्रणब मुखर्जी ने भवन के 340 कमरों में रखी ऐतिहासिक चीजों को संजोया।
- साथ ही बिल्डिंग का रख-रखाव भी दोबारा किया गया।
इनहाउस कार्यक्रमों को तरजीह(pranab mukherjee farewell):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में इनहाउस कार्यक्रमों को तरजीह दी।
- जिससे सेलेबस और आम जनता राष्ट्रपति भवन का लुत्फ़ उठा सके।
- साथ ही उन्होंने राष्ट्रपति भवन के पोर्टल्स को भी काफी आगे बढ़ाया, वहीँ इससे लोग भी जुड़े थे।
- प्रणब मुखर्जी ने स्कॉलर्स और आर्टिस्ट्स के लिए भी इनहाउस कार्यक्रम शुरू किया।
- जिसके तहत बांग्लादेश के नामी पेंटर शहाबुद्दीन अहमद ने राष्ट्रपति भवन में 1 हफ्ता बिताया था।
हाईटेक अंडरग्राउंड म्यूजियम(pranab mukherjee farewell):
- प्रणब मुखर्जी ने राष्ट्रपति भवन में एक हाईटेक म्यूजियम भी बनवाया।
- 1.30 लाख स्क्वायर फीट और 3 फ्लोर में फैले इस म्यूजियम की कुल लागत 80 करोड़ रुपये है।
- पब्लिक के लिए इसे 2016 में खोला गया था।
- ये देश का पहला अंडरग्राउंड म्यूजियम है।
- म्यूजियम में हाईटेक स्टोरी टेलिंग,
- वर्चुअल रियलिटी एक्सिबिट्स और
- ऐतिहासिक चीजों क कलेक्शन है।
- साथ ही म्यूजियम में कुल 11000 गिफ्ट आइटम्स है, जो पूर्व राष्ट्रपतियों को मिले हैं।
रिटायरमेंट के बाद क्या करेंगे, कहाँ रहेंगे प्रणब मुखर्जी(pranab mukherjee farewell):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का कार्यकाल सोमवार को पूरा हो रहा है।
- जिसके बाद प्रणब मुखर्जी पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम के 10 राजाजी मार्ग पर रहेंगे।
- सूत्रों के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी अपनी ऑटोबायोग्राफी की तीसरी बुक पूरी करेंगे।
- जिसके बाद वे टीचिंग भी कर सकते हैं।
रिटायरमेंट के बाद मिलेंगी ये सुविधाएँ(pranab mukherjee farewell):
- राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के पास रिटायरमेंट के बाद 5 लोगों को स्टाफ रहेगा।
- मौजूदा समय में उनके पास 200 लोगों का स्टाफ है।
- साथ ही उन्हें मिली बुलेटप्रूफ मर्सिडीस उन्हीं के पास रहेगी।
- वहीँ स्टाफ का खर्च उठाने के लिए उन्हें 60 हजार रुपये सालाना मिलेंगे।
- इसके साथ ही उन्हें दो फोन कनेक्शन मिलेंगे।
- जिनमें से एक इन्टरनेट और ब्रॉडबैंड कनेक्टिविटी के लिए होगा।
- एक मोबाइल फोन मिलेगा जिसमें ऑल इंडिया रोमिंग की सुविधा फ्री रहेगी।
- साथ ही प्रणब मुखर्जी को जीवन पर्यंत मेडिकल इलाज की सुविधा फ्री मिलेगी।
देश के प्रथम राष्ट्रपति जैसा विदाई समारोह किसीका नहीं हुआ(pranab mukherjee farewell):
- भारत को अब तक कुल 14 राष्ट्रपति मिल चुके हैं।
- लेकिन किसी भी राष्ट्रपति को आज तक देश के पहले राष्ट्रपति डॉ० राजेंद्र प्रसाद जैसी विदाई नहीं मिली है।
- 10 मई 1962 को रामलीला मैदान में हजारों लोग राष्ट्रपति को विदाई देने पहुंचे थे।
- प्रेसिडेंट की पोस्ट से रिटायर होने पर राजेन्द्र प्रसाद को 1100 रुपये की पेंशन मिली थी।
- गौरतलब है कि, भारत-चीन युद्ध के समय उन्होंने अपनी पत्नी की ज्वैलरी दान कर दी थी।
- डॉ० राजेन्द्र प्रसाद का जीवन काफी सादा था,
- 28 फरवरी 1963 को उनकी मृत्यु हो गयी थी।
ये भी पढ़ें: वोट प्रक्रिया: जानें कैसे चुना जाता है ‘भारत का प्रथम नागरिक’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें