देश भर में अगले वर्ष (राष्ट्रीय पात्रता और प्रवेश परीक्षा) नीट के पेपर एक जैसे होंगे। केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि नीट के लिए स्थानीय भाषा का प्रश्नपत्र अंग्रेजी भाषा के प्रश्नपत्र का केवल अनुवाद भर होगा।
NEET के पेपर को लेकर बड़ा ऐलान-
- अलग-अलग क्षेत्रीय भाषाओं के लिए नीट के पेपर एक जैसे होंगे।
- नीट को लेकर बड़ा ऐलान हुआ कि अगले साल से देश भर में नीट के पेपर एक जैसे होंगे।
- एचआरडी मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि अन्य भाषाओं में नीट के प्रश्न पत्र केवल अंग्रेजी वाले पेपर का अनुवाद होगा।
- बता दें कि इस साल छात्रों की शिकायत थी कि इस साल नीट के प्रश्न पत्र अलग-अलग थे।
- कुछ छात्रों की शिकायत थी कि बंगाली में जो नीट का पेपर था वह हिंदी और अंग्रेजी वाले पेपरों के मुकाबले ज्यादा कठिन था।
- इस संबंध में पूछे सवाल पर प्रतिक्रिया प्रकाश जावड़ेकर दे रहे थे।
- इंजीनियरिंग में ‘एक राष्ट्र एक परीक्षा’ के बारे में उन्होंने जवाब दिया।
- उन्होंने कहा कि हमने अभी इस मुद्दे पर कोई फैसला नहीं किया है।
- अभी इस पर चर्चा जारी है।
यह भी पढ़ें: बिहार में NEET पेपर लीक का भांडाफोड़, कन्नूर में छात्राओं के उतरवाये कपड़े!
यह भी पढ़ें: NEET परीक्षा में हुई धांधली को लेकर छात्रों ने की दोबारा परीक्षा कराने के मांग!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें