उत्तर प्रदेश के दादरी में बीफ कांड में नयी फॉरेंसिक रिपोर्ट के खुलासे के बाद की अख़लाक़ के घर में मिला मीट बीफ ही था, जिसके बाद अख़लाक़ के परिवार पर गोवध के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गयी थी।
नहीं दर्ज हुई एफआईआर:
- उत्तर प्रदेश के दादरी में हुए बीफ कांड में मृतक अख़लाक़ को बीफ की आशंका ने पीट-पीटकर मार डाला था।
- जिसके बाद पुलिस की जांच में बीफ की जगह मटन की बात कही गयी थी।
- हालाँकि, पुलिस द्वारा अखलाक के परिवार पर एफआईआर दर्ज नहीं की गयी है।
नयी फॉरेंसिक रिपोर्ट के बाद हुआ था हंगामा:
- दादरी में हुए बीफ कांड में कुछ ही समय पहले नयी फॉरेंसिक रिपोर्ट से हंगामा हो गया था।
- रिपोर्ट के अनुसार, अख़लाक़ के घर पर पका और फ्रिज में पाया गया मीट बीफ ही था।
- जिसके बाद अख़लाक़ के परिवार के खिलाफ गोवध निवारण एक्ट और गैंगस्टर एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराने की मांग की गयी थी।
- आरोपी परिवार पर एफआईआर न दर्ज होने के विरोध में आज महापंचायत बुलाई गयी है।
- इस महापंचायत में नरायणपुर, डोमटीकरी, कालौदा, पिलखुवा, ठूहरी, गालंद, धौलाना, ककराना, शौलाना, समाना, नंदपुर, सपनावत, छज्जूपुर, डहाना, फगौता सहित 15 गांवों के लोग मौजूद रहेंगे।
- किसी भी आपातस्थिति से निपटने के लिए प्रशासन ने क्षेत्र में पीएसी को तैनात कर दिया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें