छोट परदे पर अपनी छाप छोड़़ना बेहद मुश्किल काम है। टीवी पर लगभग हर महीनों कोई ना कोई नया कार्यक्रम शुरू या खत्‍म होता है जिसकी वजह से ज्‍यादातर कलाकर अपनी छाप छोड़ेे बिना ही गुमनामी की गर्त में कही खो जाते है। कुुछ कलाकार ऐसे भी होते है जो अपने किरदार के बजाये इस वजह से चर्चाओ में बने रहते है क्‍योकि उनके साथ कोई ना कोई विवाद जुड़ जाता है। जिन लोगो ने टीवी दुनिया के इस मुुश्किल सफर में अपने आपको कामयाबी की बुलंंदियो पर पहुंंचाया है उनमें से एक टीवी की मशहूर घारावाहिक ‘भाभी जी घर पर है’ में दिखाई देने वाली शिल्‍पा शिन्‍दे का नाम भी है।

शिल्‍पा शिन्‍दे ने अपनी मेहनत के दम पर अपने आपको टीवी की दुनिया में स्‍थापित किया। उनके घर में ऐसा कोई नही था जिसका सम्‍बन्‍ध टीवी की दुनिया से हो। वो बचपन से ही हिन्‍दी फिल्‍मो की सफल अभिनेत्री बनने की ख्‍वाहिश रखती थी। उनके पिता अपनी बेटी के इस फैसले के खिलाफ थेे। जब उन्‍हाेेने फिल्‍मों में जाने की अपनी ख्‍वाहिश अपने पिता के सामने जाहिर की तो उनके पिता ने साफ इन्‍कार कर दिया। पापा ने पैसे देने से मना किया तो शिल्पा ने पढ़ाई करते हुए छोटी सी नौकरी कर ली और डांस, स्वीमिंग जैसे हुनर सीखने का खर्च खुद ही उठाने लगी।  छोटे पर्दे पर कदम रखने से पहले शिल्पा ने मॉडलिंग में हाथ आजमाया और एक फिल्म के लिए ऑडिशन देने के दौरान उन्हें कास्टिंग काउच तक का सामना करना पड़ा। ऐसी मुश्किल घड़ी में शिल्पा ने थोड़ी सी होशियारी क्या दिखाई, उन्हें थप्पड़ तक खाना पड़ा और काफी जलील होना पड़ा।

शिल्‍पा शिन्‍दे फिल्‍मो मे तो काम नही कर पाई लेकिन टीवी की दुनिया में वो बेहद सफल रही। टीवी सीरियल भाबीजी घर पर हैं में ना सिर्फ शिल्पा का निभाया अंगूरी भाभी का किरदार बेहद लोकप्रिय साबित हुआ, बल्कि उनका बार बार दोहराया जानेवाला तकिया कलाम ‘सही पकड़े हैं’ भी देखते ही देखते की लोगों की जुबां पर चढ़ गया।

यह भी पढ़े-  जब ऐश्वर्या राय बच्चन ने बैग के पीछे छिपाया अपना बेबी बंप

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें