राजधानी लखनऊ में डेंगू ,मलेरिया जैसी बीमारियों से निपटने के लिए cmo की ओर से 24 नयी फॉगिंग मशीन खरीदी जाएगी। इसके लिए सभी अस्पतालों को शासन की ओर से विभिन्न मदों में आठ करोड़ रुपये भी बजट के रूप में दे दिए गए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस बाजपेयी ने डेंगू से बचाव के लिए जल्द 24 नयी फॉगिंग मशीन ख़रीदने के आदेश जारी किये हैं।

ये भी पढ़ें :नौकरशाहों के नाकारापन से नाराज सीएम योगी!

देर से मिला बजट

  • मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. जीएस बाजपेयी की ओर से 24 नयी फॉगिंग मशीन खरीदी जाएगी।
  • जिसके लिए शासन से आदेश हो चुका है साथ ही बजट भी जारी हो गया है।
  • आपको बता दें कि इस बार संक्रामक बीमारियों का बजट देर से मिला है।
  • वहीं स्वास्थ्य विभाग भी मशीनों को खरीदने में लापरवाही बरत रहा है।
  • उपकरणों की कमी के कारण भी यह अभियान सही गति से नहीं चल पा रहा है।
  • राजधानी के विभिन्न इलाकों में रोजाना  cmo की टीम वेक्टरजनित रोगों की रोकथाम के लिए छिड़काव कर रही है।

ये भी पढ़ें :70 फ़ीट लम्बा तिरंगा लेकर लगाया बम-बम भोले का नारा!

  • जहाँ भी लार्वा और गन्दगी मिल रही है उन्हें नोटिस जारी किया जा रहा है।
  • बावजूद इसके राजधानी में डेंगू का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है।
  • मलेरिया टीम के अधिकारीयों को मशीन के अभाव में फॉगिंग करने में समस्या आ रही है।
  • लखनऊ के 110 वार्डों में फिलहाल 24 मशीन फॉगिंग का काम कर रही हैं।
  • नगर निगम ने छिड़काव के लिए स्वास्थ्य विभाग को 32 नयी मशीनें दी थी।
  • लेकिन इन 32 मशीनों में से मात्र 24 मशीनें ही काम कर रही है।
  • ऐसे में 8 मशीन ख़राब चल रही हैं।

ये भी पढ़ें :‘घटिया शोहरत’ के लिए हल्की बात ना करें सीएम- आजम खान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें