उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने केंद्र सरकार के VIP ट्रीटमेंट खत्म करने के फैसले का बड़े ही जोरों-शोरों से स्वागत किया था, इतना ही नहीं सरकार ने आनन-फानन में अपने सभी मंत्रियों की लाल बत्ती भी उतरवा ली थी. लेकिन योगी सरकार द्वारा हाल ही में एक फैसले(VIP treatment decision) को मंजूरी दी गयी थी.
वहीँ सरकार को इस फैसले के कारण फजीहत झेलनी पड़ी थी. फजीहत के बाद सरकार ने संशोधित एडवाइजरी जारी की है.
- एडवाइजरी में कहा गया है कि पिछली एडवाइजरी के कारण कुछ भ्रम की स्थिति बन गई थी.
- लिहाजा उसे संशोधित किया जा रहा है.
- टोल पर जो सुविधाएँ आमजन के लिए हैं, वो सभी के लिए एक समान रूप से लागू होंगी.
- इसके कोई विशेष इंतजाम नहीं किये जायेंगे.
सरकार नहीं देगी MLC को टोल पर अलग से लेन (VIP treatment decision):
- यूपी की योगी सरकार ने टोल पर MLC को अलग से लेन देने का आदेश जारी किया था.
- बहरहाल इस फैसले को सरकार द्वारा वापस लिया जायेगा.
- MLC को टोल पर VIP ट्रीटमेंट दिए जाने के फैसले के बाद योगी सरकार की काफी आलोचना हुई थी।
- मामले में हुई फजीहत के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने यह फैसला वापस लेने का मन बना लिया है.
सरकार की तरफ से NHI को एडवाइजरी की गयी जारी(VIP treatment decision):
- उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने VIP ट्रीटमेंट खत्म करने को लेकर केंद्र के फैसले का स्वागत किया था।
- लेकिन कुछ ही समय में योगी सरकार का दोहरा चेहरा इस मामले में सामने आ चुका है.
- जिसके मुताबिक, हाईवे में पड़ने वाले टोल प्लाजा पर MLC को भी VIP ट्रीटमेंट दिया जाये.
- इसके लिए बाकायदा सरकार की ओर से एडवाइजरी जारी की गयी थी.
- जिसमें कहा गया है कि, सांसदों, विधायक और मंत्रियों की तर्ज पर MLC को भी टोल पर VIP ट्रीटमेंट दिया जाये.
- गौरतलब है कि, सरकार ने यह फैसला MLC की मांगों के बाद लिया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें