योगी सरकार की 18वीं कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने के लिए मंत्रियों का आना शुरू हो गया है. सीएम योगी दिल्ली से सीधे कैबिनेट मीटिंग में शामिल होने पहुंचेंगे. वहीँ डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या भी मीटिंग में शामिल होंगे.
मंत्रियों का आना शुरू:
- कैबिनेट मंत्री मुकुट बिहारी, लक्ष्मी नारायन चौधरी और चेतन चौहान पहुँच चुके हैं.
- वित्त मंत्री राजेश अग्रवाल, अनुपमा जयसवाल, सूर्य प्रताप शाही भी पुहंचे.
- जय प्रताप सिंह, मोती सिंह भी कैबिनेट मीटिंग के लिए पहुँच चुके हैं.
- सतीश महाना, रीता बहुगुणा जोशी भी लोक भवन पहुँच चुकी हैं.
- स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह और उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा भी लोक भवन पहुँच चुके हैं.
- वहीँ अटकलें हैं कि यूपी सरकार आज कैबिनेट बैठक में UPPSC में 2012 से हुई भर्तियों की CBI जांच के लिए प्रस्ताव ला सकती है.
इन प्रस्तावों को मिल सकती है मंजूरी:
- योगी सरकार की महत्वपूर्ण कैबिनेट बैठक आज संपन्न होगी.
- लखनऊ सैनिक स्कूल का नाम बदलकर कैप्टन मनोज पांडेय के नाम पर रखने का प्रस्ताव आ सकता है.
- गाजियाबाद मेट्रो के दूसरे चरण के लिए संशोधित डीपीआर का प्रस्ताव भी आ सकता है.
- राज्य के विश्वविद्यालयों के कर्मचारियों की भर्ती और प्रमोशन पैटर्न में बदलाव का प्रस्ताव आ सकता है.
- नगर विकास विभाग की 13वीं वित्त आयोग की शिफारिशों पर मिले धन को खर्च करने की दो आडिट रिपोर्टों को मंजूरी का प्रस्ताव भी शामिल है.
- 5 चीनी मिलों को लीज पर देने का प्रस्ताव आ सकता है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें