सीएम योगी आदित्यनाथ ने सरकार के गठन के बाद किसानों का 36000 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ (farmers loan waiver) करने का ऐलान किया था. सभी लघु और सीमांत किसानों की कर्जमाफी की घोषणा के बाद इसको अंतिम रूप देने की प्रक्रिया शुरू हो गई थी.

किसानों की कर्जमाफी के लिए 66 लाख किसान पात्र मिले

  • कृषि विभाग के डाटा पोर्टल पर 66 लाख किसानों का ब्यौरा दर्ज हुआ है.
  • सरकार ने 86 लाख सीमांत और लघु किसानों की कर्ज माफी का ऐलान किया था
  • कर्जमाफी के नियमों से हज़ारों की तादाद में किसान बाहर हुए हैं.
  • महज 26 लाख किसानों के आधार नंबर मिले हैं.
  • कर्जमाफी के लिए आधार होना ज़रूरी है.
  • अब कृषि विभाग आधार कैम्प लगाएगा ताकि बाकी लोगों का आधार कार्ड बनाया जा सके.
  • वहीँ अन्य तैयारियों की जमीनी हकीकत भी सीएम ने जाना था.
  • कर्ज माफी के लिये किसानों का खाता आधार से लिंक होना ज़रूरी है.
  • जिनका खाता आधार से लिंक नही है उनको कागजी औपचारिकताएँ पूरी करनी होंगी.

आधार है जरुरी:

  • उत्तर प्रदेश के किसानों के लिए राज्य सरकार ने पहली कैबिनेट मीटिंग में ऐतिहासिक फैसला लिया था.
  • जिसके तहत करीब 86 लाख सीमान्त और लघु किसानों का 36 हजार करोड़ का कर्ज माफ़ हुआ था.
  • गौरतलब है कि, यह ऋण फसली, बीज, कीटनाशक आदि के तहत माफ़ किया गया है.
  • साथ ही 86 लाख किसानों का एक लाख तक का कर्ज राज्य सरकार माफ़ कर चुकी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें