यूपी के हरदोई जिले में बदमाशों का (hardoi dacoity) तांडव लगातार जारी है। अभी पिछले 23 जुलाई की रात पुलिस चौकी के पास पड़ी डकैती के मामले में पुलिस किसी नतीजे पर भी नहीं पहुंच पाई थी कि फिर एक दर्जन हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों ने पुलिस को चुनौती देते हुए चार घरों में बीती बुधवार की रात धावा बोला।
एलडीए के निलंबित बाबू मुक्तेश्वर के खिलाफ जांच शुरू!
- बदमाशों ने असलहों के बल पर महिला पुरुषों को बंधक बनाकर मारपीट करते हुए न सिर्फ जेवर नगदी लूट लिए बल्कि महिलाओं ने जो गहने पहने थे वह भी निकलवा लिए।
- एक ही रात में हुई लूट की वारदातों से कस्बे में सनसनी फैली है।
- सूचना के करीब एक घंटा बाद पहुंची पुलिस ने महज कागजी खानापूर्ती की।
- फिलहाल पुलिस जल्द ही डकैतों को पकड़ने का दावा कर रही है।
अब इंदिरा गांधी आई हॉस्पिटल की OT में लगी आग!
सुस्त पुलिसिंग के चलते बदमाशों के हौसले बुलंद
- हरदोई में सुस्त पुलिस के कारण बदमाशों के हौसले बुलंद हैं।
- बदमाश पुलिस की लापरवाही का भरपूर फायदा उठा रहे हैं और लूटपाट की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं।
- ताजा मामला कोतवाली कछौना क्षेत्र के कस्बा कछौना के मोहल्ला पूर्वी बाजार का है।
- यहां दो सगे भाइयों सहित चार घरों में असलहाधारी बदमाश घुसे।
- असलाहधारी बदमाशों ने परिजनों को बंधक बनाकर लूटपाट की वारदातों को अंजाम दिया।
प्यार का गला घोंट युवती ने प्रेमी पर लिखाई दुष्कर्म की FIR!
पीट-पीटकर किया अधमरा
- परिजनों के मुताबिक करीब एक दर्जन बदमाश असलहों से लैस थे।
- बदमाशों ने घर में जो मिला उसको बेरहमी से पीटा।
- फिर लूटपाट को अंजाम दिया।
- बदमाशों ने महिलाओं को भी नहीं छोड़ा उनको भी बंधक बनाकर पहने हुए जेवर तक लूट लिए।
- फिलहाल हरदोई में डकैती की घटनाओं से सनसनी है।
- पुलिस महज कागजी खानापूर्ति तक फिलहाल सीमित है।
फन रिपब्लिक माल की बिल्डिंग से गिरकर मजदूर की मौत!
भूखे थे डकैत, बासी खाना खाकर पी चाय
- परिवार वालों ने बताया कि डकैत लाखों रुपये के जेवर और नगदी लूट ले गए।
- उन्होंने बताया कि बदमाश भूखे थे उन्होंने घर में रखा बचा हुआ बासी खाना खाया।
- इस दौरान चाय भी बनाकर पी, करीब डेढ़ घंटे लूटपाट करने के बाद बदमाश जब घर से फरार हो गए।
- तो खुद को बंधन मुक्त कर परिजनों ने शोर मचाया।
- इसके बाद ग्रामीण दौड़े और पुलिस को सूचना दी।
- सूचना पाकर (hardoi dacoity) मौके पर पहुंची पुलिस केवल खाना पूर्ति करके चली गई।
कोर्ट का फैसला सुन महिला शिक्षा मित्र को पड़ा हार्ट अटैक, मौत!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें