खाद्य एवं आपूर्ति विभाग और (Illegal diesel petrol places) सरोजनीनगर पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा गुरूवार को अमौसी तेल डिपो के आस-पास अवैध रूप से संचालित हो रही डीजल-पेट्रोल की अड्डियों पर छापा मारा गया। इस कार्रवाई में टीम ने मौके से एक दर्जन कारोबारियो को गिरफ्तार करने के साथ ही भारी मात्रा में डीजल, मिट्टी का तेल व कुछ उपकरण बरामद करने का दावा किया है।
एसटीएफ ने की दारोगा भर्ती परीक्षा कराने वाले अफसरों से पूछताछ!
- पुलिस ने बताया कि इस कारोबार से जुड़े इनके आधा दर्जन साथी मौके से फरार है।
- पुलिस ने इस अवैध कारोबार से जुड़े लोगों के पास से इसमें इस्तेमाल की जा रही पांच चार पहिया वाहनों के अलावा हजारों की नगदी व मोबाइल भी बरामद किये है।
- पुलिस के मुताबिक सरोजनीनगर स्थित अमौसी पेट्रोलियम तेल डिपो के पास लम्बे समय से टैंकर लगाकर डीजल-पेट्रोल की चोरी की जा रही थी।
गायत्री मामले में संज्ञान पर आदेश सुरक्षित!
एसएसपी के निर्देश पर हुई कार्रवाई
- एसएसपी के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी नसीम अख्तर, पूर्ति निरीक्षक सरोजनीनगर प्रकाश सिंह व पूर्ति निरीक्षक सदर सत्येन्द्र सिंह ने सरोजनीनगर पुलिस के साथ अमौसी तेल डिपो के पास संचालित हो रही अवैध तेल का कारोबार करने वाली तीन अड्डियों पर छापा मारा।
- पुलिस ने बताया कि तीनों अड्डियों से 900 लीटर डीजल, 70 लीटर मिट्टी का तेल, 100-100 लीटर के 40 खाली कन्टेनर (डिब्बे), तीन लोहे के केन व तेल नापने वाले पीतल के 5 गेज के अलावा कारोबार में प्रयुक्त की जा रही एक अम्बेसडर कार, एक मारूति कार व तीन मारूति वैन बरामद हुए है।
लखनऊ: रेलवे लाइन पर पड़ा मिला किसान का शव!
- पुलिस ने मौके से सरोजनीनगर के हिन्दूखेड़ा निवासी हिमांशू सिंह चौहान, बेहटा निवासी धर्मेन्द्र सिंह, अनौरा निवासी श्याम कुमार यादव, अशियाना के न्यू गुड़ौरा निवासी जहूर, काकोरी के दसदोई निवासी हंशराज यादव व ईटगांव निवासी अनूप पाल, बंथरा के जालिमखेड़ा निवासी शुभ, मलिहाबाद के सन्यासी बाग निवासी विनय कुमार यादव, निगोहा के मीरखपुर के रहने वाले प्रदीप कुमार वर्मा, हरदोई जिले के बेनीगंज निवासी प्रिंसू व मल्लावां के अजीत कुमार और कानपुर के पनकी निवासी विजय कुशवाहा को गिरफ्तार किया है।
प्रेमी से फोन पर बात करके फांसी पर झूली छात्रा!
- गिरफ्तार (Illegal diesel petrol places) लोगों के पास से 71370 रूपये नगद व 7 मोबाइल बरामद हुए हैं।
- जबकि सरोजनीनगर के हिन्दूखेड़ा निवासी बलराम चौहान व बब्लू यादव, अनौरा के रमेश यादव, राम यादव, विजय यादव और श्रवण कुमार फरार है।
- सूत्रों की माने तो यह तेल अड्डियां सरेाजनीनगर पुलिस व आपूर्ति विभाग की साठगाठ से चल रही थी।
- गतदिनों भाजपा सरकार बनने के बाद तेल चोरी पर अंकुश लगाने के लिए पेट्रोल पम्पों पर चेंकिग अभियान चलाया गया।
- तभी सख्ती को देखते हुए पुलिस ने अड्डी संचालकों से वसूली की रकम बढाने का फरमान जारी किया।
- लेकिन अड्डी संचालकों ने यह रकम बढाने के बजाए अपना काम बन्द कर दिया। लेकिन वह चोरी छुपे थोड़ा बहुत काम कर रहे थे।
- इस बीच पुलिस ने उनसे कई बार वसूली बढाने को कहा, मगर वह पीछे हट गए।
- जिससे पुलिस व आपूर्ति विभाग भड़क गए और यह कार्रवाई कर दी।
वीडियो: भाजपा नेता ने महिला को जड़े कई थप्पड़!
घटती कमाई देख भड़की पुलिस
- सूत्रों ने बताया कि कमाई घटती देख भड़की पुलिस ने गुरूवार को छापा मार कर कई बेगुनाहों तक को कारोबारी सबित कर दिखाया।
- उसने चाय पी रहे न्यू गुड़ौरा निवासी गैस सिलेन्डर ढोने वाले ट्रक चालक जहूर और उसके बेनीगंज निवासी क्लीनर प्रिंसू को भी इसी कारोबार से जोड़ दिया।
- यही नहीं घर से खाना लाने के लिए अपने पिता के पास टिफिन लेने पहुंचे 18 वर्षीय हिमान्शू को भी नहीं बक्शा।
वीडियो: फरक्का और आम्रपाली एक्सप्रेस में डकैती!
- बल्कि (Illegal diesel petrol places) उसको भी अवैध तेल का कारोबारी दर्शा दिया।
- इतना ही नहीं थाने के जीप चालक ने अपनी निजी खुन्नस निकालने के लिए गिन्दनखेड़ा स्थित अपनी दुकान पर बैठे जालिमखेड़ा-बंथरा निवासी शुभम यादव को उसके दुकान मालिक की मारूति वैन कार (यूपी 32-ईबी 3831) सहित थाने लाकर तेल चोर घोषित करते हुए उसके खिलाफ भी रिपोर्ट दर्ज करवा दी।
- सूत्रों की माने तो पुलिस ने हिमान्शू को उसके पिता बलराम के आने पर उसे छोडऩे को कहा था।
- लेकिन बलराम के न मिलने पर हिमान्शू का भी नाम एफआईआर में दर्ज कर दिया।
भूखे बदमाशों ने 4 घरों में डाली डकैती, खाया बासी खाना!
पुलिस की सह पर चल रहा था खेल
- पुलिस सूत्रो की माने तो सरोजनीनगर पुलिस के रहमो करम पर वर्षो से यहां यह काम हो रहा था।
- पुलिस इन अड्डियों से प्रतिमाह 5 हजार से 10 हजार रूपये तक वसूल रही थी।
- रकम वसूलने का काम थाने का एक सिपाही कर रहा था।
- इस सिपाही का कई बार यहां से ट्रांसफर भी हो चुका है और काली कमाई के चक्कर में वह हरबार अपने ट्रांसफर रूकवा ही नहीं लेता, बल्कि वर्षो से इसी थाने पर जमा है।
- सूत्रो ने बताया कि वर्तमान में इस सिपाही की तैनाती बंथरा थाने में है।
- लेकिन वह अपने (Illegal diesel petrol places) को सरोजनीनगर थाने से सम्बद्ध कराए है और एसएचओ की कारखासी कर रहा है।