बिहार में सत्ता पलट होने के बाद पूर्व डिप्टी मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को अब विपक्ष का नेता घोषित कर दिया गया है। बिहार सीएम नीतीश कुमार को विधानसभा में बहुमत साबित करना है।
तेजस्वी ने नीतीश को कहा ‘बॉस’-
- बिहार विधानसभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने अपनी बात रखी।
- भारी हंगामे के बीच पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी ने सीएम नीतीश को ‘बॉस’ कहकर संबोधित किया।
- ख़बरों के मुताबिक़ विधानसभा में सीएम नीतीश को लेकर हमलावर रुख अपनाया।
- उन्होंने कहा कि अगर नीतीश में हिम्मत होती तो वो मुझे बर्खास्त करते।
- विधानसभा में आक्रामक अंदाज़ में अपनी बात रखते हुए तेजस्वी ने कहा कि यह नीतीश-बीजेपी का गेम प्री-प्लान्ड था।
- नीतीश कुमार के विश्वासमत प्रस्ताव को लेकर तेजस्वी ने कहा कि वो इसके विरोध में खड़े हैं।
- सीएम नीतीश पर निशाना साधते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि यह बिहार की जनता का अपमान है।
- बिहार विधानसभा में तेजस्वी यादव बोले कि एफआईआर के बारे में नीतीश कुमार को पूरी जानकारी दी थी।
- आगे तेजस्वी ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री से कहा था कि जनता के बीच क्या बोलना है, बता दीजिये।
- नीतीश पर वार करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि सब कुछ छवि चमकाने के लिए किया गया।उन्होंने कहा कि हमारे पास 80 विधायक थे।
- आगे उन्होंने कहा कि नीतीश जी को पता था कि वह मुझे नहीं हटा सकते थे।
- नीतीश पर तेजस्वी का हमला किया, कहा हिम्मत होती है तो नीतीश मुझे बर्खास्त करते।
- तेजस्वी ने कहा कि बिहार में लोकतंत्र की हत्या हुई।
‘सुशील मोदी के बगल में बैठने पर शर्म नहीं आई’-
- सुशील मोदी पर तंज कसते हुए तेजस्वी ने कहा, ‘नीतीश कुमार जी आपको शर्म नहीं आई सुशील मोदी के बगल में बैठने में??’
- विधानसभा में तेजस्वी ने कहा कि 28 साल की उम्र में क्या नहीं झेल रहा हूं।
- आगे नीतीश पर वार करते हुए उन्होंने कहा कि पहले बीजेपी ने बिहार की बोली लगाई थी, इस बार CM की बोली लगाई है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें