महाराष्ट्र सरकार ने भारतीय महिला क्रिकेट टीम के खिलाड़ियों के लिए 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की। महाराष्ट्र सरकार ने पूनम राउत, स्मृति मंधाना और मोना मेशराम को इनाम देने की घोषणा की है।
महाराष्ट्र सरकार ने की 50 लाख रुपये इनाम की घोषणा-
- आईसीसी विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करने के लिए महाराष्ट्र सरकार ने महिला क्रिकेट टीम की तीन खिलाड़ियों को 50 लाख रुपये के इनाम की घोषणा की।
- इन खिलाड़ियों में पूनम राउत, स्मृति मंधाना और मोना मेशराम शामिल है जिन्हें इस इनाम से पुरस्कृत किया जायेगा।
- इससे पहले खेल मंत्री विजय गोयल ने आईसीसी विश्व कप के फाइनल तक का सफर तय करने वाली भारतीय महिला क्रिकेट टीम को सम्मानित किया।
- उन्होंने कहा कि भारतीय टीम की सफलता युवा पीढ़ी को क्रिकेट को करियर के तौर पर लेने के प्रेरित करेगी।
पीएम मोदी से मिले टीम के खिलाड़ी-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विश्व कप के फाइनल में पहुंचने वाली महिला क्रिकेट टीम और सहयोगी स्टाफ से मुलाकात की।
- भारतीय टीम ने हाल ही में खत्म हुए महिला विश्व कप के फाइनल में जगह बनाई थी।
- जहां उसे मेजबान इंग्लैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा।
- खिलाड़ियों ने कहा कि उन्होंने पहली बार प्रधानमंत्री को महिला क्रिकेट के लिए ट्वीट करते हुए देखा।
- टीम की खिलाड़ियों ने कहा कि वह यह जानकर खुश हैं कि प्रधानमंत्री उनकी प्रगति को देख रहे थे।
यह भी पढ़ें: भारत में हो महिला आईपीएल की शुरुआत : मिताली राज
यह भी पढ़ें: सही राह पर महिला क्रिकेट : झूलन गोस्वामी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें