सातवां वेतन न मिलने के विरोध में किंग जार्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय के कर्मचारी शनिवार को काला फीता बांधकर काम करते नज़र आये। उन्होंने कला फीता बांधकर अस्पताल प्रशासन के सामने अपना विरोध दर्ज कराया। केजीएमयू कर्मचारी परिषद का कहना है की अभी तो हम केवल शांत होकर विरोध दर्ज करा रहे हैं लेकिन अगर इसके बाद भी हमारी मांगों पर कार्रवाई नहीं की गयी तो आंदोलन उग्र हो सकता है।
ये भी पढ़ें :हेपेटाइटिस जागरुकता के लिए छात्राओं ने चलाया अभियान!
मांग पूरी न हुई तो होगा आंदोलन
- कर्मचारी परिषद के अध्यक्ष विकास सिंह बताया कि सातवां वेतन का लाभ प्रदेश के विभिन्न विभागों में लागू है।
- बावजूद इसके अभी तक इसे केजीएमयू में लागू नहीं किया गया है।
- इससे यहां के कर्मचारी आर्थिक समस्यायों से जूझ रहे हैं।
- कर्मचारियों का कहना है की उन्होंने कई बार केजीएमयू के कुलपति व कुलसचिव को ज्ञापन देकर मांग पूरी करने की मांग की है।
- इसके बाद भी अभी तक उनकी मांगों पर कोई ध्यान नहीं दिया गया है।
- साथ ही जब कर्मचारियों से वार्ता होती है तो मांगों को पूरा करने का आश्वासन दिया जाता है।
- और हर बार अधिकारी जल्द ही मांगों को पूरा करने की बात कहकर कर्मचारियों को मना लेते हैं।
- इसके बावजूद अभी तक न तो कोई कार्रवाई हुई और न ही कोई नतीजा ही निकला है।
- प्रशासन को यदि हमारी समस्यायों से कोई सरोकार नहीं होगा तो हम अब आंदोलन करेंगे।
- उन्होंने बताया कि आज से सभी कर्मचारी काला फीता बांधकर अपने विभागों में काम करते हुए विरोध प्रदर्शित करेंगे।
- महामंत्री प्रदीप गंगवार ने बताया कि मांगों पर अगर जल्द ही कार्रवाई करते हुए पूरा नहीं किया तो कर्मचारी उग्र आंदोलन कर सकते है।
- काला फीता बांधकर काम करने की जानकारी केजीएमयू प्रशासन को दी जा चुकी है।
ये भी पढ़ें :कलयुगी बेटे ने मां और बहू को कुल्हाड़ी से काटा, मौत!
ये भी पढ़ें :जिसने हमको वोट दिया है उसका ही शौचालय बनवाया जायेगा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें