अथॉरिटी ने नामचीन 9 बिल्डरों को तगड़ा झटका दिया है. बताया जा रहा है कि नोएडा के इन बेईमान बिल्डरों ने रेरा (RERA) कानून में 14 प्रोजेक्ट्स को बाहर रखने के लिए आवेदन किया था. लेकिन अथॉरिटी ने बिल्डरों का आवेदन खारिज कर दिया है.
ये भी पढ़ें :प्रबुद्ध वर्ग के सम्मेलन को संबोधित करेंगे अमित शाह!
ठग बिल्डरों का आवेदन खारिज-
- उत्तर प्रदेश के नोएडा के 9 नामचीन बिल्डरों को ओथोरिटी ने बड़ा झटका दिया है.
- बता दें कि इन बिल्डरों रेरा कानून में 14 प्रोजेक्टों को बाहर रखने का आवेदन दिया था.
ये भी पढ़ें :वाराणसी में बोल गया मेयर का काम, 20 फीट धंसी सड़क!
- लेकिन ऑथोरिटी ने इन ठग बिल्डरों को आवेदन खारिज कर दिया है
- बता दें कि ये आवेदन आम्रपाली, सुपरटेक, गार्डेनिया और एसोटेक समेत 9 नामचीन बिल्डरों ने किया था.
ये भी पढ़ें :CSA विवि: दो छात्र गुटों में जमकर मारपीट!
- ये बिल्डर रेरा से बचने के लिए हर संभव प्रयास एवं जुगत लगाने में लगे हुए हैं.
- यही नही ये नामचीन बिल्डर पुराने प्रोजेक्टों को नया प्रोजेक्ट दिखाने की कोशिशों में लगे हुए हैं.
- साथ ही ठग बिल्डरों की ये लाबी ओथोरिटी के बड़े अधिकारियो से जुगाड़ लगाने में भी लगी हुई है.
ये भी पढ़ें :जिसने हमको वोट दिया है उसका ही शौचालय बनवाया जायेगा!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें