बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मेरे सामने कोई विकल्प नहीं था, इसलिए गठबंधन तोड़ा. आगे उन्होंने कहा कि मैंने अपनी क्षमता पर गठबंधन धर्म का पालन किया, महागठबंधन चलाने के लिए हरसंभव प्रयास किया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रेस कॉन्फ्रेंस-
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा राजद के नेता बेलगाम सरकार के खिलाफ बोलते रहे.
- उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के मामले की पूरे बिहार में चर्चा होनी लगी.
- नीतीश कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ शुरू से अभियान चलाया हूं.
- लालू के घर CBI रेड पर बोले नीतीश ने कहा कि मुझे छापेमारी के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, इस संबंध में मेरे उपर गलत आरोप लगाए गए.
- नीतीश कुमार ने बताया कि लालू जी को कई बार मामला स्पष्ट करने को कहा, जनता के बीच सही संदेश देने का आग्रह किया, साथ ही तत्थों के साथ पूरे मामलों को रखने का कहा.
- आगे नीतीश ने कहा कि मेरे पार्टी के 29 लोगों ने सवाल उठाया और भ्रष्टाचार से समझौता नहीं करने की सलाह मिली.
इस्तीफा लिखने के बाद की लालू से बात-
- प्रेस वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि इस्तीफ़ा लिखने के बाद मैंने लालू जी से बात की थी.
- आगे उन्होंने बताया कि इस्तीफा देने के बाद मुझे BJP से प्रस्ताव मिला.
- उन्होंने कहा कि दोनों दल के विधायकों ने सहमति से सरकार बना.
नीतीश ने की NDA की तारीफ-
- NDA सरकार की तारीफ करते हुए नीतीश कुमार ने कहा कि इस सरकार में अल्पसंख्यकों के लिए ज्यादा काम हुआ.
- उन्होंने कहा कि भागलपुर दंगे पर NDA सरकार ने ही कार्रवाई की.
- मुख्यमंत्री नीतीश कुमार नरेन्द्र मोदी के नेता मानने के सवाल को टाल गए,
- इसका जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि ये कोई सवाल की नहीं, हमारी सरकार बिहार के बनी है.
- हालाँकि नीतीश ने कहा कि मोदी जी का मुकाबला करने की क्षमता किसी में नहीं.
अल्पसंख्यकों बच्चों के पढ़ाई के लिए स्पेशल स्कीम-
- इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अल्पसंख्यक बच्चों की पढ़ाई के लिए विशेष स्कीम बताई.
- उन्होंने बताया कि 1st डिवीजन से पास होने पर नकद इनाम मिला.
- साथ ही बताया कि शिक्षा, रोजगार के लिए कई योजना बनायी गयी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें