राजधानी लखनऊ और अधिकांश जिलों में सुबह से ही तेज धूप निकलने से गर्मी और उमस में इजाफा हुआ है।

मौसम में बड़े बदलाव की संभावना नहीं-

  • मौसम विभाग के अनुसार, मौसम में कोई बड़ा बदलाव आने की संभावना नहीं है।
  • लेकिन अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जगहों पर हल्की बारिश हो सकती है।
  • उप्र मौसम विभाग के निदेशक जे.पी गुप्ता के अनुसार, दिन में आसमान साफ रहेगा और तेज धूप निकलने से तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक का इजाफा होगा।
  • आर्द्रता का स्तर भी पिछले दिनों के मुकाबले बढ़ने की उम्मीद है।
  • मंगलवार को आर्द्रता का स्तर 80 फीसदी से ऊपर दर्ज किया जाएगा।
  • मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार को लखनऊ का न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया,
  • जबकि अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास दर्ज किए जाने का अनुमान है।
  • लखनऊ के अतिरिक्त गोरखपुर का न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री सेल्सियस, कानपुर का 23.4 डिग्री सेल्सियस, इलाहाबाद का 22.5 डिग्री सेल्सियस, वाराणसी का 24 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें: 

मौसम विभाग ने बारिश को लेकर इन इलाकों में जारी किया एलर्ट!

तस्वीरें: मौसम ने ली करवट, बारिश ने बढ़ाई लोगों की दिक्कत!

वीडियो: ये वीडियो देखने के बाद आप बरसात के मौसम में कभी बाँध के आस पास नहीं जाएंगे

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें