उत्तर प्रदेश पुलिस ट्विटर जैसे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने के लिए कई बार तारीफें बटोर चुकी है, लेकिन प्रदेश की इस हाईटेक पुलिस की सच्चाई कुछ और ही है। सूबे के कई जिलों की पुलिस सिर्फ नाम की हाईटेक(UP police website) है।

पुलिस की वेबसाइट पर आधी-अधूरी जानकारी उपलब्ध(UP police website):

  • ट्विटर पर लगातार एक्टिव रहने वाली उत्तर प्रदेश की हाईटेक पुलिस की सच्चाई दरअसल कुछ और ही है।
  • उत्तर प्रदेश पुलिस की ऑफिसियल वेबसाइट पर तो जानकारियों का गड़बड़झाला बना हुआ है।
  • वेबसाइट पर न ही किसी भी जिले के मौजूदा SP का नाम है,
  • न ही किसी प्रकार का कांटेक्ट नंबर मौजूद है।
  • वेबसाइट पर वाराणसी जिले की पुलिस का भी यही हाल है।
  • इतना ही नहीं गोरखपुर जिले की पुलिस के हाल भी काफी ख़राब हैं।
  • वेबसाइट पर किसी भी अफसर का नाम मौजूद नहीं है।

जिले के कॉलम में ‘Content loading available soon'(UP police website):

  • यूपी पुलिस की वेबसाइट पर जिले के कॉलम में ‘Content loading available soon’ लिखकर आता है।
  • वेबसाइट पर झांसी में आज भी पुराने अफसर की तैनाती दिखा रहे हैं।
  • 3 साल पहले तैनात रही श्रीपर्णा गांगुली को अभी भी SSP दिखाया जा रहा है।
  • समीर वर्मा को वेबसाइट पर अभी भी DM दिखाया जा रहा है।
  • झांसी में भगवा लहराया लेकिन वेबसाइट पर अभी भी MLA सपा के दिखाए जा रहे हैं।

UP police website

आगरा में अभी भी तैनात हैं IG सुजीत पांडेय(UP police website):

  • यूपी पुलिस की वेबसाइट पर अभी तक IG सुजीत पांडेय की ही तैनाती दिखा रही है।
  • जबकि IG सुजीत पांडेय का तबादला महीनों पहले ही आगरा से किया जा चुका है।

UP police website

ये भी पढ़ें: अब हफ्ते में एक दिन खादी पहनेगी यूपी पुलिस!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें