यूपी की राजधानी लखनऊ वासियों सहित पूरे प्रदेश को यातायात के प्रति जागरूरक करने के उद्देश्य से मंगलवार शाम मशहूर कलाकार राजू श्रीवास्तव (actor raju srivastava) अपने प्रशंसकों के बीच लखनऊ पुलिस और यातायात पुलिस के संयुक्त जागरूकता कार्यक्रम में एक अलग अंदाज में साईकिल चलाकर वीमेन पॉवर लाइन 1090 चौराहे पर पहुंचे।
सीजेएम कोर्ट ने गायत्री के खिलाफ संज्ञान लिया!
- राजू के पहुंचने से पहले आईजी रेंज लखनऊ जय नारायण सिंह, आईजी एसटीएफ अमिताभ यश, एसएसपी लखनऊ दीपक कुमार, एएसपी नार्थ अनुराग वत्स, एएसपी यातायात रवि शंकर निम सहित कई क्षेत्राधिकारी और थानेदारों ने सघन चेकिंग अभियान चलाया।
- चेकिंग अभियान के दौरान किसी का चालान नहीं काटा गया बल्कि हिदायत देकर कार्यक्रम में शामिल होने के बाद छोड़ दिया गया।
हाई कोर्ट: मुख्य सचिव देखें दो IAS पर शिकायत का मामला!
साईकिल चलाकर पहुंचे राजू
- कार्यक्रम में मशहूर कलाकार राजू श्रीवास्तव गौतमपल्ली थाने से 1090 चौराहे तक पुलिस सुरक्षा के बीच साईकिल चलाकर कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे।
- जैसे ही वह 1090 चौराहे पर पहुंचे तो उनके प्रशंसकों ने उन्हें घेर लिया और सेल्फी लेने के लिए होड़ मच गई।
- किसी तरह पुलिस ने उन्हें भीड़ से निकाला और स्टेज के पास तक ले गए।
- राजू श्रीवास्तव ने साईकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण का भी संदेश दिया।
- राजू को देखने के लिए दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी।
फिरोजाबाद: कारोबारी संजीव गुप्ता पत्नी सहित गिरफ्तार!
हादसे का शिकार हो गया हमारा रिश्तेदार
- आईजी जोन लखनऊ जय नारायण सिंह ने मंच से अपने ही परिवार पर आई एक विपत्ति साझा की।
- उन्होंने बताया कि एक रोज उनकी बीबी का भाई (साला) अपनी कार से कहीं जा रहा था।
- इतने में एक बच्ची सड़क पर अचानक आ गई।
- बच्ची को बचाने के चक्कर में उसकी गाड़ी ट्रैक में भीड़ गई और उसकी पल भर में मौत हो गई।
- उन्होंने लोगों को इस मामले से सबक लेने का अाग्रह करते हुए कहा कि वह ट्रैफिक नियमों का जरुर पालन करें।
- कई बार इसका पालन न करने से आप दूसरे की जान पर भी खतरा बन जाते हैं।
बिना हेलमेट वाले सिपाहियों को भी सिखाया सबक
- जागरूकता अभियान के तहत लखनऊ पुलिस ने राहगीरों को यातायात नियम लिखे पम्पलेट्स भी बांटें।
- साथ ही नियमों का उलंघन कर रहे बिना हेलमेट लगाए गाड़ी चला रहे सिपाहियों को भी रोककर एसएसपी ने फटकार लगाई।
- अभियान के दौरान राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।
- क्योंकि जब पुलिसवाले गाड़ियां रोक रहे थे तभी लम्बा जाम लग जा रहा था।
- अभियान के दौरान पुलिसकर्मियों ने वर्दीधारियों को भी सबक सिखाया।
हादसों का कारण बनी सड़क, मंत्री को लिखी चिट्ठी!
राजू ने बताये ये टिप्स
- जागरूकता कार्यक्रम के दौरान राजू ने बताया कि स्कूल जाने के लिए घर से जल्दी सड़क किनारे या फुटपाथ पर चलें।
- सड़क पार करने के लिए जेब्रा लाइन का प्रयोग करें।
- लाइट सिग्नल ना होने की दशा में दाहिने बाएं देखकर चौकन्ने होकर तेज रफ्तार से सड़क पार करें, दौड़कर नहीं।
- सड़क पर खेलने से दुर्घटना हो सकती है।
- खड़े हुए वाहन के पास न करें तथा किसी गाड़ी के पीछे सड़क पर ना करें।
- सड़क पर केले के छिलके ना डालें तथा बरसात में संभल कर चलें, आप गिर सकते हैं।
- यदि आप चौराहे पर किसी वाहन पर सवार हैं तो अपनी ही पंक्ति में खड़े हो जिससे किसी को असुविधा न हो।
- सड़क पर चलते समय तेज आवाज न करें दूसरों के ध्यान के आकर्षण से दुर्घटना घट सकती है।
- वाहन चलाते समय सीट बेल्ट और हेलमेट का प्रयोग अवश्य करें।
- यातायात (actor raju srivastava) का नियमों का पालन करें सुरक्षित रहें।
तहसील दिवस में बुजुर्ग हुआ बेहोश, तमाशा देखते रहे अधिकारी!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें