उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एसएसपी के आदेशों की जमकर धज्जियां उड़ायी जा रहीं है। ‘लेडी सिंघम’ के नाम से मशहूर IPS अफसर मंजिल सैनी ने अभी पिछले महीने ही लखनऊ एसएसपी का पद संभाला है, इससे पहले वह सूबे के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के गृह जिले इटावा में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात थीं। मालूम हो कि मंजिल सैनी का नाम तेज-तर्रार अधिकारियों में शुमार होता है।
लखनऊ एसएसपी का चार्ज लेने के बाद मंजिल सैनी ने शहर को शांत बनाए रखने के लिए पुलिस को कड़़े निर्देश दिए हैं कि रात 11 बजे के बाद कोई दुकान खुली न रहे। रात में बेवजह सड़कों पर घूमने वाले या जत्था लगाने वालों की तलाशी ली जाए और उनसे पूछताछ की जा सकेगी। लखनऊ एसएसपी का कहना था कि नागरिकों को अमन-चैन का माहौल देना हमारी पहली प्राथमिकता है। और इसके लिए कोई समझौता नहीं किया जाएगा।
एसएसपी के सख्त आदेश के बावजूद शहर के सभी इलाकों में देर रात तक दुकानें खुली रह रहीं हैं। लगता है मातहतों पर एसएसपी साहिबा के निर्देशों का कोई प्रभाव नहीं है। तभी राजधानी का दिल कहें जाने वाले हजरतगंज मार्केट की कई दुकाने रात 11 बजे के बाद भी खुल रहीं हैं, और यहां देर रात तक युवकों का जमावड़ा लगा रहता है।
लखनऊ एसएसपी पद पर तैनाती के साथ ही IPS मंजिल सैनी ने शहर में शाम के बाद जगह-जगह लगने वाले युवाओं के जमावड़ों को लेकर चिंता जाहिर की थी। और देर रात दुकानें न खोलने के निर्देश दिये थे।
जब हमने एसएसपी के निर्देशों की सच्चाई जाननी चाही तो निराशा ही हाथ लगी, हमारी पड़ताल में देखा गया कि राजधानी के दैनिक जागरण चौराहा, नावेल्टी हजरतगंज और हजरतगंज मेन मार्केट समेत कई स्थानों पर दुकाने पुलिस की नाक के नीचे रात 11 बजे के बाद भी खुल रहीं हैं। एसएसपी के निर्देशों को दरकिनार कर पुलिस महकमा इस बात से बेपरवाह हैं।