देश में तेजी के साथ पेट्रोल से ज्यादा मंहगा हुआ टमाटर तो लोग इसे थाली से दूर करने लगे। लेकिन टमाटर के बाद अब प्याज (Onion price) की कीमतों में तेजी आने लगी है। त्यौहारी मांग के चलते घरेलू और वैश्विक बाजारों में प्याज की मांग बढ़ गई है।
विधान सभा के सामने बिके 10 रूपये प्रति किलो टमाटर!
- बता दें कि पुराने स्टॉक की कम आपूर्ति और नई खरीफ फसल में कमी आने की वजह से प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी हो रही है।
- बताया जा रहा है कि वर्तमान समय में एशिया की सबसे बड़ी प्याज की थोक मंडी में भाव दो गुना से ज्यादा बढ़कर औसत भाव 26 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गए हैं।
बिजली विभाग के ठेकेदारों ने दी आत्मदाह की धमकी!
20 महीने में सबसे ज्यादा हुई प्याज की कीमत
- आपको बता दें कि एक साल पहले की समान अवधि में यहां प्याज की अधिकतम थोक कीमत 9.20 रुपए प्रति किलो थी।
- महाराष्ट्र की लासलगांव मंडी के भाव के आधार पर ही बाकी देश में प्याज की खुदरा कीमतें तय होती हैं।
- नासिक स्थित नेशनल हॉर्टीकल्चरल रिसर्च एंड डेवलपमेंट फाउंडेशन (एनएचआरडीएफ) के डायरेक्टर पीके गुप्ता के अनुसार कम आपूर्ति की वजह से कीमतें बढ़ रही हैं।
- मौजूदा मांग को पुरानी रबी फसल के स्टॉक से पूरा किया जा रहा है, जिसका अब एक्सपोर्ट भी शुरू हो गया है।
सुसाइड का अड्डा बनी गोमती नदी, छात्रा कूदी तो मचा हड़कंप!
- इसके अलावा मध्य प्रदेश से सीमित आवक हो रही है, क्योंकि राज्य सरकार वहां खरीद कर रही है।
- राष्ट्रीय बागवानी अनुसंधान एवं विकास संघ एनएचआरडीएफ) की ओर से जारी आंकड़ों से पता चलता है कि लासलगांव में प्याज का अधिकतम भाव 2600 रुपए प्रति क्विंटल दर्ज किया गया, जबकि औसत भाव 2300 रुपए प्रति क्विंटल रहा।
- नवंबर 2015 के बाद लासलगांव में यह सबसे अधिक औसत भाव है।
- सिर्फ लासल गांव ही नहीं बल्कि कई अन्य प्याज मंडियों में भी इसकी कीमतों में उछाल देखने को मिला है।
रेलवे ट्रैक पर युवक और युवती लाशें मिलने से हड़कंप!
दिल्ली में 28 रुपए प्रति किलो प्याज का भाव
- देश में प्याज की पैदावार तो अच्छी है, लेकिन इसके एक्सपोर्ट में हो रही बढ़ोतरी की वजह से कीमतों में इजाफा हो रहा है।
- दूसरी ओर बरसात की वजह से कई मंडियों में सप्लाई प्रभावित हुई है, जो कीमतों को बढ़ा रही है।
- आपको बता दें कि फाइनेंशियल ईयर 2017-18 के पहले महीने यानी अप्रैल में देश से प्याज एक्सपोर्ट में करीब 125 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।
- अप्रैल के दौरान देश से कुल 3,20,943 टन प्याज एक्सपोर्ट हुआ है।
- जबकि पिछले साल इस दौरान देश से सिर्फ 1,42,767 टन प्याज निर्यात हो पाया था।
- दिल्ली और NCR की कई मंडियों में प्याज का रिटेल भाव पहले ही 30 रुपए प्रति किलो तक पहुंच गया है।
- दिल्ली में प्याज (Onion price) का रिटेल भाव 28 रुपए प्रति किलो और गुरुग्राम में 30 रुपए प्रति किलो दर्ज किया गया है।
वीडियो: हसनगंज थाने में लाठीचार्ज के बाद बवाल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें