[nextpage title=”viral” ]
उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के बाद से ही समाजवादी पार्टी में बिखराव जारी है. अमित शाह के लखनऊ दौरे पर 2 सपा एमएलसी ने इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद उन्होंने बीजेपी का दामन थाम लिया था. बीते दिन सपा एमएलसी सरोजनी अग्रवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. समाजवादी पार्टी के लगातार 3 एमएलसी के इस्तीफे पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ट्वीट (new tweet) किया जो सभी को हैरान कर देगा.
[/nextpage]
[nextpage title=”viral2″ ]
पत्थर फेंको, MLC तोड़ो
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) August 4, 2017
इस्तीफे पर अखिलेश ने किया ट्वीट (new tweet) :
- समाजवादी पार्टी की एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल ने अपनी सदस्यता से इस्तीफ़ा दे दिया था.
- इसके अतिरिक्त उनकी पुत्री ने भी युवजन सभा के सचिव पद से इस्तीफा दे दिया.
- सरोजनी अग्रवाल कहना है कि मुलायम सिंह यादव राष्ट्रीय अध्यक्ष नही होने से पार्टी में मन नहीं लग रहा है.
- उन्होंने कहा कि भाजपा में उनके काम करने के लिए बेहतर जगह है.
- हालाँकि उन्होंने फ़िलहाल भाजपा में शामिल होने की ख़बरों पर कुछ नहीं कहा.
ये भी पढ़ें, योगी के बाद अब अखिलेश रखेंगे रामलला की भूमि पर कदम!
सपा में बिखराव जारी:
- सपा की एमएलसी सरोजनी अग्रवाल अपना इस्तीफा सौंपने विधान परिषद के सभापति के यहाँ पहुंची थी.
- चर्चा है कि सरोजनी अग्रवाल भी अन्य दो एमएलसी की तरह बीजेपी का दामन थाम सकती हैं.
- इस्तीफे के बाद उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी से कोई नाराजगी नहीं है.
- वो राजनीति में सक्रिय रहेंगी और राजनीति से इस्तीफा नहीं ले रही हैं.
- सपा एमएलसी के इस्तीफे पर अखिलेश यादव ने भी ट्वीट किया था.
- उन्होंने ट्वीट कर कहा कि पत्थर फेंकों, एमएलसी तोड़ो.
- गौरतलब है कि बीते दिन राहुल गाँधी की कार पर कुछ लोगो ने पत्थर फेंके थे.
- इसके बाद सपा की एमएलसी सरोजिनी अग्रवाल ने इस्तीफ़ा दे दिया था.
- इन दोनों ही मामलो को लेकर अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधा है.
ये भी पढ़ें, सरोजनी के इस्तीफे पर जूही सिंह ने ‘ट्वीट’ कर बोला हमला!
[/nextpage]