गुजरात के बनासकांठा जाते समय शुक्रवार 4 अगस्त को कांग्रेस राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी की कार पर जमकर पथराव किया गया था. राहुल गाँधी पर किये गए इस हमले के विरोध में आज दोपहर 1:30 बजे उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ स्थित शहीद स्मारक पर कांग्रेस पार्टी की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जायेगा. कांग्रेस पार्टी के सचिव शैलेंद्र तिवारी के नेतृत्व में आज सभी कार्यकर्ता काली पट्टी बांधकर शहीद स्मारक पर प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें :गुजरात: राहुल गांधी की गाड़ी पर पथराव, बाल-बाल बचे!
पथराव के साथ दिखाए गए थे राहुल को काले झंडे-
- गुजरात के बनासकांठा जाते समय राहुल गांधी की गाड़ी पर हमला हुआ.
- इस दौरान राहुल गांधी को काले झंडे भी दिखाए.
ये भी पढ़ें :राहुल के ड्रीम प्रोजेक्ट को HC ने दिया जोर का झटका धीरे से!
- पथराव में राहुल गांधी की गाड़ी के शीशे फूट गए.
- कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को इस दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा है.
राहुल बोले, ‘हमें फर्क नहीं पड़ता’-
- दरअसल राहुल गांधी बाढ़ प्रभावित इलाकों का दौरा करने पहुंचे थे.
- हमले के बाद राहुल गांधी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो दो-चार झंडों से डरने वाले नहीं हैं.
ये भी पढ़ें :BJP विधायक को स्वाइन फ्लू ,स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप!
- ख़बरों की माने तो राहुल गांधी को काले झंडे दिखाने वालों ने मोदी-मोदी के नारे भी लगाए.
- संबोधित करते हुए राहुल ने इशारों ही इशारों में बीजेपी को आड़े हाथ लिया.
- राहुल गांधी ने कहा कि ‘आने दो, आने दो, ये काले यहां लगाने दो, घबराए हुए ये लोग हैं, फर्क नहीं पड़ता हमें.’
ये भी पढ़ें :CM योगी के नाम से अफसरों को फोन करने वाले 3 ठग गिरफ्तार!