योगी सरकार में एक भाजपा विधायक पर ही जमीन कब्ज़ा करने का आरोप है. आरोप है कि बीजेपी के एक विधायक ने लखनऊ की 40 एकड़ की जमीन कब्ज़ा कर ली और उसपर कॉलेज बनाने का NOC भी यूपी सरकार से ले लिया.
ये है पूरा मामला:
मिर्जापुर की चुनार सीट से बीजेपी विधायक अनुराग सिंह द्वारा लखनऊ में 40 एकड़ जमींनपर जबरन कब्जा करने का आरोप है. वहीँ पीड़ित पक्ष के तरफ से ओपी चौधरी की लड़की ने बीजेपी विधायक पर गंभीर आरोप लगाये हैं.
- सरिता चौधरी ने कहा है कि अनुराग सिंह ने मोहनलाल गंज में 40 एकड़ की जमीन पर जबरन कब्जा कर लिया.
- वहां एक कॉलेज खोलने के लिए यूपी सरकार से NOC ले रखा है.
- सरिता ने कहा कि ये जमीन उनके पिता ओपी चौधरी ने खरीदी थी और ट्रस्ट बनाया था.
- उनकी मृत्यु के बाद अनुराग सिंह ने एक फर्जी ट्रस्ट के जरि अपनी पत्नी के साथ मिलकर जमीन की 14 फरवरी को रजिस्ट्री करा ली.
- सरिता का कहना है कि जिला जज के यहाँ एक केस फाइल किया गया.
- इसके बाद भी अनुराग सिंह वहां निर्माण कार्य कराते थे.
- फिर उत्तर प्रदेश सरकार से NOC ले ली.
- अनुराग सिंह 406 और एक अन्य मुकदमे में जमानत पर रिहा है कुछ मामलों में विवेचना चल रही है.
ओपी चौधरी ने बनाया था एजुकेशनल ट्रस्ट:
- सरिता का कहना है कि ओपी चौधरी एजुकेशनल ट्रस्ट मेरे पिता ने बनाया था.
9 फरवरी 2011 को बीजेपी विधायक ने फर्जी ट्रस्ट ओपी चौधरी के ही नाम से बना लिया रजिस्ट्री करा ली. - अनुराग सिंह की पत्नी स्नेहलता समय समय पर धमकियां भी देती रहीं.
- सरिता का कहना है कि इनके कॉलेज में जो ये बच्चों का एडमिशन लेना चाहते हैं उसको रोका जाए.
- मुख्यमंत्री के यहां भी इन्होने एक प्रार्थना पत्र दिया है.
- इसमें जांच समिति गठित करने की मांग की है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें