पूरे देश में रक्षाबंधन का त्यौहार मना रही बहनें अपने भाई के लिए लंबी उम्र की दुआ मांग रही हैं. वहीँ देश के सबसे बड़े उरी आतंकी हमले में शहीद हुए राजेश कुमार यादव की बहन राखी बांधने के लिए भाई की कलाई ढूंढ रही है. शहीद भाई की तस्वीर पर चन्दन लगा कर राखी भेंट करते हुए रो पड़ी. बहन ने कहा कि सरकार पाकिस्तान से आर-पार की लड़ाई ले ताकि फौजी की बहनें राखी बांधने से महरूम न रह जाएँ.
https://youtu.be/y_QzyfGg0nU
शहीद की बहन ढूंढ रही भाई की कलाई:
- ये तस्वीर उत्तर प्रदेश के बलिया के दुबहर गांव के उरी हमले में शहीद हुए लांस नायक राजेश कुमार यादव की घर की है.
- जहाँ शहीद की बड़ी बहन दुर्गावती देवी अपने शहीद भाई की तस्वीर पर तिलक लगाकर राखी बांध रही है.
- शहीद की बहन आज वह अपने भाई की कलाई ढूंढ रही है.
- पिछले साल रक्षाबंधन के दिन उसके भाई का ट्रांसफर दानापुर से श्रीनगर के उरी में हुआ था.
- उस वक्त राजेश ने फ़ोन पर अपनी बहन से उसकी तस्वीर पर राखी बांधने और मिठाई खिलाने की बात कही थी.
- जिसपर सभी खूब हंसे थे मगर किसी को क्या पता था कि वह हंसी आज सच्चाई में बदल गई है.
- आज एक बार फिर तस्वीर पर चन्दन लगाकर राखी बांध खूब रोयी है.
- बुलंद हौसले से लबरेज बहन को गम के साथ साथ फक्र है.
- बहन ने मोदी सरकार से अपील की है कि वह पाकिस्तान से आर पार से लड़ाई ले.
- ताकि उसके जैसे और फौजी की बहनें राखी बांधने से महरूम न रह जाएँ.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें