पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में बीते कई महीनों से पूर्व बसपा मंत्री याकूब कुरैशी के परिवार ने इलाके में लोगों का रहना मुश्किल किया हुआ है. याकूब कुरैशी की बेटी मेरठ के स्कूल में खुलेआम हंटर और हथियारबंद लोगों के साथ पहुंची थी, जिसके बाद याकूब कुरैशी के बिगड़ैल बेटे( yakub qureshi ) ने एक व्यापारी के साथ मारपीट की थी.
पुलिस दे रही दबिश:
- कल भी याकूब कुरैशी के गुंडा बेटे की तलाश में पुलिस का छापा जारी रहा.
- हापुड़ में कुरैशी के घर पर छापा पड़ा.
- हापुड़ में भूरा के छिपे होने की सूचना पर छापे पड़े.
- इस दौरान याकूब का गुंडा बेटा लगातार लोकेशन बदलता रहा.
- पुलिस बल ने कुरैशी की बेटी का घर घेर भी घेर रखा था.
- अभी तक भूरा ने पुलिस के सामने सरेंडर नहीं किया है.
- आलोचनाओं के बाद अब निर्णायक कार्रवाई की तैयारी में पुलिस दिखाई दे रही है.
- मेरठ गुंडा मुक्त करने की पुलिस मेरठ एसएसपी के नेतृत्व में कार्रवाई कर रही है.
जबकि पुलिस की कार्रवाई से बौखलाए कुरैशी ने अब कम्यूनल कार्ड खेलना शुरू कर दिया है.
- याकूब कुरैशी अब गुंडे बेटे के बचाव में पुलिस पर ही आरोप लगा रहे हैं.
- छापेमारी के खिलाफ कुरैशी का सियासी क्रंदन जारी है.
- कुरैशी का कहना है कि 27 थानों की फोर्स ने क्यों छापा मारा?
- कुरैशी का कहना है कि मेरा बेटा आतंकवादी नहीं है.
- गुंडा फैमिली के बचाव में फिर कुरैशी को सामने आना पड़ा है.
- कुरैशी ने पुलिस प्रशासन पर आरोपों की झड़ी लगा दी है.
- वहीँ एसएसपी से खुद को खतरा भी बताया है.
- खुलेआम गुंडागर्दी करने वाले बेटे पर डंडा चला तो खुद को मुसलमान बताने में जुटे हैं.
याकूब के बेटे भूरा की गिरफ़्तारी के लिए दबिश(yakub son case):
- याकूब कुरैशी परिवार मेरठ में आतंक का पर्याय बन चुका है.
- सोमवार को मेरठ पुलिस ने याकूब कुरैशी की एक फैक्ट्री पर भी छापा मारा था.
- यह दबिश याकूब के बेटे भूरा को पकड़ने के लिए दी गयी थी.
- याकूब कुरैशी के बेटे भूरा ने व्यापारी के साथ मारपीट की थी.
पूर्व मंत्री याकूब द्वारा पुलिस पर दबाव बनाने का आरोप(yakub son case):
- पूर्व मंत्री याकूब कुरैशी के बेटे भूरा को पकड़ने के लिए मेरठ पुलिस ने फैक्ट्री पर दबिश दी थी।
- वहीँ मामले में पूर्व मंत्री याकूब पर पुलिस से समझौता करने के आरोप लगे हैं।
- वहीँ पुलिस ने किसी भी प्रकार के समझौता होने से इंकार किया है।
- गौरतलब है कि, ADG प्रशांत कुमार खुद मामले की जांच कर रहे हैं।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें