रेल प्रशासन एक तरफ लखनऊ से आनंद विहार के मध्य चलने वाली डबल डेकर को शीघ्र ही दो दिन के बजाय प्रतिदिन पटरियों पर दौडऩे की तैयारी कर रहेे हो, लेकिन उसका क्या हाल है, इसपर शायद रेल अधिकारियों की नजर ही नहीं जा रही है। बरसात के दिनों में ट्रेन के कोचों की छतों से पानी टपक रहा है, वहीं अधिकांश कोचों के आटोमेटिक डोर खराब हो चुके, है। इनको बन्द करने के लिए रस्सी का सहारा लिया जा रहा है। कहने का मतलब है कि वर्तमान समय में डबल डेकर की हालत पैसेंजर से भी बदतर नजर आ रही है जिससे यात्रियों का इस ट्रेन के प्रति मोह भंग होता जा रहा है।

ये भी पढ़ें :जयपुर तक डबल डेकर ट्रेन चलाने की योजना पर फिरा पानी!

आटोमेटिक डोर खराब, छत से टपक रहा पानी

  • आनन्दविहार से चलकर लखनऊ की ओर आने वाली डबल डेकर का हाल बेहद ख़राब है।
  • सोमवार को जब अमरोहा-हापुड़ रेलखण्ड से गुजर रही थी तो वहां पर तेज वर्षा के चलते इस ट्रेन के कई कोचों की छतो से पानी टपकने लगा।
  • और धीरे-धीरे वर्षा का पानी कोचों में भरने लगा।
  • यह नजारा देख कोचों में सवार यात्रियों ने इसकी शिकायत कोच अटेन्डेन्ड से की।
  • मौके पर आन बोडज़् हाउस कीपिंग स्टाफ पहुंचकर कोचों में भरे पानी को बाहर निकाला।
  • डबल डेकर के कई कोचों के आटोमेटिक डोर पूरी तरह से खराब हो चुके है।
  • जिससे यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
  • कई कोचों के दरवाजों को रस्सी के सहारे बन्द किया जा रहा है।
  • कई बार तो इन कोचों के दरवाजों को यात्रियों द्वारा बन्द किया जाता है।
  • दरवाजे ठीक से बन्द न हो पाने के कारण एसी पूरी तरह से काम नही कर पाता है।
  • ट्रेन की सीटों पर लगे डिस्प्ले नंबर धूमिल दिखायी देते है।
  • जिससे यात्रियों को समझने में परेशानी उठानी पड़ती है।
  • रखरखाव में ठिलाई बरतने के चलते स्क्रीन पूरी तरह से साफ नही दिखायी पड़ रही है।
  • डबल डेकर का सप्ताह में दो दिनों ही संचालन होता है।
  • ऐसे में यह गाड़ी पांच दिनों तक सिक लाइन में खड़ी रहती है।
  • इसके बावजूद तमाम समस्याएं होने के बाद भी इनको रेलवे स्टाफ आखिर क्यों नहीं दूर कर रहा है।
  • उसकी क्या मंशा है। अगर ऐसा ही हाल रहा तो यात्री इस ट्रेन से अपना किनारा कर लेंगे।
  • वहीं दूसरी ओर पांच दिनों तक सिक लाइन में खड़ा करने में इसके रखरखाव में भी काफी खर्च आता है।

क्या कहते हैं अधिकारी

  • इस मामले में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी अलोक श्रीवास्तव ने जानकारी दी।
  • डबल डेकर का एसी डग चोक हो जाने के कारण ये समस्या हुई थी।
  • यात्रियों कि शिकायत के बाद सभी 14 डग को बदल दिया गया है।

ये भी पढ़ें :रेलवे ने व्यापारियों को दी ‘उदय’ ट्रेन की नई सौगात!

…तो अब जयपुर तक चलेगी डबल डेकर

  • डबल डेकर में तमाम खामिंयों को दूर किए ही बिना ही जयपुर तक चलाने की रेल प्रशासन की तैयारी चल रही है।
  • लखनऊ से आनंदविहार चलने वाली डबल डेकर को सप्ताह में दो दिन शुक्रवार और रविवार को चलाया जाता है।
  • ये ट्रेन लखनऊ से सुबह 5 बजे चलती है, जो दोपहर एक बजे आनंदविहार पहुंच जाती है।
  • लखनऊ से आनंदविहार के बीच चलने वाली डबल डेकर को अब जयपुर तक वाया दिल्ली चलाने की तैयारी है।
  • रेलवे बोडज़् ट्रेन का नोटिफिकेशन व टाइम टेबल जारी कर चुका है।
  • अब सिर्फ चलाने की तिथि तय की जानी है।
  • रेलवे अधिकारियों के अनुसार जयपुर तक लिंक होने के बाद डबल डेकर को रोजाना चलाया जाएगा। वहीं, जयपुर से लिंक होने के बाद डबल डेकर आनंदविहार के बजाय दिल्ली कैंट जाएगी।

ये भी पढ़ें :कब्रिस्तान में ‘जिन्न’ ढूंढेंगे अनिल ढींगरा!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें