मोटापा से परेशान लोगों के लिए राहत भरी खबर है। केजीएमयू स्थित सर्जरी विभाग के चिकित्सकों द्वारा बहुत ही कम लागत में लैप्रोस्कोपिक बारिएट्रिक सर्जरी शुरू की गयी है। इस सर्जरी के माध्यम से यहां के चिकित्सकों ने अभी हाल में एक लडक़ी व एक महिला का सफल ऑपरेशन कर मोटापा और गैलेस्टोन बीमारी से निजात दिलाई है। लैप्रोस्कोपिक बारिएट्रिक सर्जरी होने के बाद दोनों ही मरीज अब पूरी तरह से स्वस्थ बताये जा रहे हैं।
ये भी पढ़ें:मध्य कमान अस्पताल में शिशुओं के स्वास्थ्य पर हुई चर्चा!
मोटापे से मिली निजात
- अभी तक बारिएट्रिक सर्जरी अमीरों द्वारा कराया जाने वाला इलाज माना जाता था।
- केजीएमयू के चिकित्सकों ने इसे अब गरीब व मध्यम वर्गीय लोगों के लिए सुगम बना दिया है।
- जिन मरीजों को मोटापे जैसी घातक बीमारी से बारिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से निजात मिली है।
- उनमें से सुनीता (18) ( बदला हुआ नाम) जब केजीएमयू के सर्जरी विभाग में इलाज के लिए पहुंची तो उन्हें मोटापे के साथ गैलेस्टोन की समस्या थी।
- वहां पर चिकित्सक डॉ.अवनीश कुमार ने मरीज की हालत देखने के बाद बारिएट्रिक सर्जरी कराने की सलाह दी।
ये भी पढ़ें: तस्वीरें: 101 योजनाओं का सीएम ने किया शुभारंभ!
- पूनम (बदला हुआ नाम) की भी सर्जरी कर डॉ.अवनीश व डॉ.अक्षय ने मोटापे से निजात दिलाई है।
- डॉ.अवनीश कुमार ने बताया कि जब मरीज सुनीता उनके पास इलाज के लिए आयी थी।
- तब उसका वजन 104 किलो था तथा उसकी बीएमआई 43.5 थी।
- इसके बाद बारिएट्रिक सर्जरी के माध्यम से मरीज को मोटापे की बीमारी से निजात दिलाया गया।
- डॉ.अवनीश कुमार ने बताया कि इस सर्जरी में पेट के ऊपरी भाग में चार छोटे चीरे दिये जाते हैं।
- उसके बाद बढ़े हुए पेट का एक भाग निकाल दिया जाता है और पेट की एक पतली ट्यूब बनाई जाती है।
ये भी पढ़ें:त्योहार पर भी नहीं बांटा वेतन,संविदाकर्मियों में रोष!
- यह पूरी सर्जरी लैप्रोस्कोपिक के माध्यम से की जाती है।
- इस सर्जरी के बाद मरीज को 4 से 5 दिन में अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है।
- सर्जरी के खर्च को सर्जरी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. अभिनव के सहयोग से प्रशासन ने उठाया है।
- डॉ.अवनीश की माने तो निजी संस्थानों मेें बारिएट्रिक सर्जरी कराने पर5 से 6 लाख का खर्च आता है।
- वहीं केजीएमयू में यह खर्च 50 से 60 हजार के करीब आता है।
ये भी पढ़ें: महामारी के मुहाने पर खड़ा कानपुर शहर!
कई बीमारियों से मिलता है छुटकारा
- डॉ.अवनीश कुमार के मुताबिक इस सर्जरी से केवल मोटापा ही समाप्त नहीं होता ।
- बल्कि कई खतरनाक बीमारियों से निजात मिलती है।
- जिसमें प्रमुख रूप से मधुमेह,उच्च रक्तचाप,स्लीप एपनिया,गठिया,पीसीओडी शामिल है।
ये भी पढ़ें: 319 आवंटियों को मिल सकेंगे प्लाट!