मोदी सरकार खास अंदाज़ में ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 75वीं वर्षगांठ मनाने जा रही है. इस खास मौके पर संसद में विशेष सत्र बुलाया गया है.
आंदोलन पर होगी चर्चा-
- ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ की 75वीं वर्षगांठ पर संसद के दोनों सदनों में ‘भारत छोड़ों आंदोलन’ को याद करते हुए आजादी में आंदोलन की भूमिका पर चर्चा होगी।
- इस खास मौके पर संसद भवन को सजाया गया है।
- इस चर्चा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सरकार और कई विपक्षी नेता भाग लेंगे।
- आज विधायी कार्य के अतिरिक्त प्रश्नकाल और शून्य काल का भी आयोजन नहीं होगा।
नहीं होगी दूसरी कार्यवाही-
- संसद में चर्चा शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन संकल्प पढ़ेंगी।
- इसके बाद लोकसभा में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज चर्चा की शुरुआत करेंगी।
- राज्यसभा में चर्चा शुरू करने की जिम्मेदारी वित्त मंत्री अरुण जेटली की होगी।
- दिन भर चलने वाली इस चर्चा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता हिस्सा लेंगे।
- आखिर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शहीदों को श्रद्धांजलि देने के साथ विशेष सत्र की चर्चा का समापन करेंगे।
- इस विशेष सत्र में संसद की दूसरी कोई कार्यवाही नहीं होगी।
यह भी पढ़ें: ‘भारत छोड़ो आंदोलन’ जिसने हिला दी थी अंग्रेजों की जड़ें!
यह भी पढ़ें: भारत का इतिहास: 1925 में हुई थी ऐतिहासिक रेल डकैती!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें