[nextpage title=”raped case found fake” ]

उत्तर प्रदेश के मेरठ जनपद स्थित डेफोडिल सीनियर सैकेन्डरी स्कूल में कक्षा 4 की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसे विभिन्न चैनलों एवं समाचार पत्रों द्वारा प्रमुखता से प्रकाशित किया था. ये खबर आज पूरी तरह फर्जी निकली है. गौरतलब हो कि जिला प्रशासन की पहल पर आज पैनल डाक्टरों द्वारा मामले की जांच की गई. लेकिन इस जांच में दुष्कर्म की पुष्टि नही हुई. ऐसे में इस फर्जी घटना पर हुए बवाल को लेकर मेरठ पुलिस ने सख्त रवैया अपना लिया है. पुलिस ने बवालियों की शिनाख्त शुरू कर दी है.

अगले पेज पर देखिये मामले के खुलासे का पूरा वीडियो-

[/nextpage]

[nextpage title=”raped case found fake” ]

रेप की तथाकथित घटना ने रोक दी थीं पूरे शहर की सांसें-

  • बुधवार शाम को मेरठ के डेफोडिल सीनियर सैकेन्डरी स्कूल में कक्षा 4 की बच्ची से रेप की तथाकथित घटना मामला सामने आया था.
  • इस घटना ने पूरे शहर की सांसें रोक दी थीं.
  • बता दें की आरोप गैर मजहब के दो लड़को पर लगे थे जो उसी स्कूल में पढ़ते थे.
  • ऐसे में पुलिस मौके पर पहुँचती उससे पहले ही मुहल्ले के उत्पातियों ने स्कूल में जमकर बबाल काटा दिया.
  • इस दौरान स्कूल में अंदर घूसकर जमकर तोड़फोड़ की गई.
  • साथ ही सड़क जाम कर आगजनी भी की गयी.
  • इस दौरान संदिग्धों को हिरासत में लेने के बाबजूद भी नेताओं की राजनीति से देर रात तक हंगामा चलता रहा.
  • जिसमे कई वाहन ड्राइवर राह चलते पीटे गये.
  • वहीँ कई गाड़ियों में आग लगाने की भी कोशिश की गयी.
  • ऐसे में जिला प्रशासन के आदेश पर आज डाक्टरों के पैनल ने जब छात्रा का मेडीकल परीक्षण किया.
  • लेकिन इन परिक्षण में दुष्कर्म जैसी घटना की पुष्टि नही हो सकी.
  • यही नही देर रात छात्रा ने खुद कह दिया कि उसके साथ कोई वारदात नही हुई.

 

फर्जी मामले को तूल देकर की गई शहर को साम्प्रदायिकता की आग में झौंकने की कोशिश

https://youtu.be/jcqZREY7bYQ

  • मेरठ में कल कक्षा 4 की बच्ची से दुष्कर्म का मामला सामने आया था.
  • इस मामले में पुलिस द्वारा तफ्तीश की गई.
  • तफ्तीश में पता चला कि मुहल्ले की झोलाछाप महिला डाक्टर ने बच्ची के साथ दुष्कर्म होना बता दिया था.
  • जिसके बाद इलाके के लोगो ने राजनीतिक रोटियां सेंकने के लिए आग जलाने की कोशिश की.
  • इस साजिश के तहत आधी रात तक सड़को पर बवाल और हंगामा होता रहा.
  • इउस दौरान उत्पातियों ने सड़को पर वाहनों के ड्राइवर्स से भी मारपीट की.
  •  साथ ही कुछ गाड़ियों में आग लगाने की कोशिश भी की गयी.
  • जिसके चलते आधी रात को पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा.
  • लेकिन इस बबाल के पीछे की हकीकत पुलिस की तफ्तीश में सामने आयी है।

बावलियों को चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू-

  • पुलिस ने अब केस की तफ्तीश के साथ बबालियों के चिहित करने की प्रक्रिया शुरू की है.
  • साथ ही बबालियों की गिरफ्तारी के लिए दबिशें डालना शुरू कर दिया है.
  • पुलिस ने यह भी साफ किया है कि स्थानीय चुनाव के मद्देनजर इस वारदात की आड़ में कई स्थानीय नेता शहर के हालात बिगाड़ने पर तुले हुए है.

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें