धर्मेंद्र यादव-गेेल (तीन विकेट) की उम्दा गेंदबाजी की सहायता से डीएसडी इलेवन,लखनऊ की टीम ने लखनऊ में आयोजित इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग (आईजीसीएल) (IGCL Lucknow) का खिताब शानदार अंदाज में अपने नाम कर लिया।
BRD मेडिकल कॉलेज में मरने वाले 30 बच्चों की संख्या घटकर 7 हुई!
- बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डा.अखिलेशदास गुप्ता स्टेडियम में खेले गए फाइनल में डीएसडी लखनऊ ने समाधानपुर बीकेटी को 16 रन से मात देकर आईजीसीएल के सातवें संस्करण की विजेता बनी।
- समाधानपुर की ओर से टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।
- बारिश के चलते यह मैच 12-12 ओवर का खेला गया जिसमें डीएसडी लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में छह विकेट गंवाकर 61 रन बनाए।
अलीगढ़ में जुमे की नमाज के दौरान बवाल, पुलिस पर पथराव!
- टीम से हरीश यादव ने शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश करते हुए 17 गेंदों पर 25 रन की पारी खेली। हरीश ने अपनी पारी में तीन छक्के व एक चौका भी जड़ा।
- वही महेश ने 13 रन (14 गेंद, दो छक्के) जोड़े। इसके अलावा नुमान व धीरज ने 5-5 रन तथा विनीत ने तीन रन जोड़े।
- समाधानपुर से आलमदार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन ओवर में पांच रन देकर तीन विकेट चटकाए। मनीष द्वितीय ने दो ओवर में 14 रन देकर एक विकेट झटका।
- जवाब में समाधानपुर बीकेटी की टीम निर्धारित ओवर में 45 रन ही बना सकी। टीम की लचर बल्लेबाजी का आलम यह रहा कि मनीष यादव (11) ही दहाई का आंकड़ा पार कर सके।
- डीएसडी इलेवन से धर्मेंद्र यादव (गेल) ने तीन ओवर में चार रन देकर बीकेटी के तीन बल्लेबाजों को पवैलियन लौटाया।
IAS नवनीत सहगल के निर्देशन में चमकेगा खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग!
- धीरज यादव ने दो ओवर में चार रन देकर दो विकेट चटकाए। सौरभ बंगाली व हुसैन को एक-एक विकेट मिला।
- इस मैच में डीएसडी ने खेल के हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन किया। वहीं अच्छी गेंदबाजी का परिचय देने वाली समाधानपुर बीकेटी की टीम को खराब बल्लेबाजी का खामियाजा भुगतना पड़ा।
- समापन समारोह में लीग की विजेता डीएसडी इलेवन को विजेता ट्राफी व एक लाख रूपए नगद तथा उपविजेता समाधानपुर बीकेटी को उपविजेता ट्राफी 50 हजार रूपए का नगद पुरस्कार मिला।
- वहीं मैन ऑफ द सीरीज डीएसडी इलेवन के धीरज सिंह (196 रन व 12 विकेट) को 25 हजार का नगद पुरस्कार दिया गया तथा प्रत्येक मैच के मैन ऑफ द मैच को केन इलेक्ट्रानिक एप्लाएसेंज की ओर से पुरस्कार दिए गए।
- आईजीसीएल के चेयरमैन डा.अनुराग सिंह भदौरिया ने बताया कि इस मैच के स्टार आठ प्लेयर्स में से पांच को कोकाकोला कंपनी की होर्डिंग पर जगह दी जाएगी।
IPS अमिताभ, नूतन पर दलित महिला के शारीरिक शोषण का आरोप!
आईजीसीएल लखनऊ के स्टार प्लेयर्स
- धीरज सिंह (डीएसडी इलेवन): 196 रन व 12 विकेट
- धर्मेंद्र कुमार-गेल (डीएसडी इलेवन): 102 रन व सात विकेट
- मनीष कुमार (बीकेटी): 76 रन
- मोहित सिंह (रैपिड इलेवन): 42 रन व नौ विकेट
- अजय पाल (रैपिड इलेवन): 55 रन व तीन विकेट
- अजय सिंह (चांदन वारियर्स): 92 रन
रागिनी हत्याकांड में दो अन्य आरोपियों ने किया आत्मसमर्पण!
ग्रामीण युवाओें के सिर चढ़कर बोली रोशनी बैंड के गीतों की गर्मी
- बारिश के बाद लखनऊ के रोशनी बैंड की मनमोहक प्रस्तुति व साथ में पफल्म अभिनेत्री वलूचा डिसूजा (फैन फिल्म में शाहरूख खान की हीरोइन) व अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह (ब्राजीलियन मॉडल, बॉलीवुड अभिनेत्री) की मौजूदगी की गर्मी।
- इंडियन ग्रामीण क्रिकेट लीग आईजीसीएल केे सातवे संस्करण का लखनऊ के बीबीडी यूनिवर्सिटी स्थित डा.अखिलेश दास गुप्ता स्टेडियम में एकदम भव्य व ग्लैमरस अंदाज में हुआ।
- इन सितारों ने ग्रामीण क्षेत्रों के इन युवाओं के हौसले को सराहा तथा इन युवाओं की प्रतिभा को मंच प्रदान करने वाले आईजीसीएल के शानदार आयोजन के लिए डा.अनुराग सिंह भदौरिया की भी जमकर तारीफ की।
- सबसे पहले स्टेज पर लखनऊ की प्रसिद्ध बॉलीवुड सिंगर अनुपमा राग व उनके रोशनी बैंड ने कमान संभाली तथा कई हिट गानों की प्रस्तुति देकर दर्शको से भरे स्टेडियम में मौजूद लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
- आईजीसीएल के थीम सांग बल्ला घुमाएंगे किस्मत बनाएंगे की धुन के बाद अनुपमा राग व उनके बैंड ने सबसे पहले जिया जिया रे जिया गाने की प्रस्तुति दी।
- फिर इसके बाद उन्होंने कजरा मोहब्बत वाला और फिल्म आशिकी का गाना तेरी गलियां को अपनी दिलकशआवाज में पेश किया जिसके बाद लोगों ने वंस मोर की फरमाईश की।
- इस दौरान जोश में डूबे जहां स्टेज के सामने लोग थिरकते रहे वहीं कुछ स्टूडेंट स्टेज पर भी पहुंच गए और गानों पर जमकर थिरके।
- वहीं इसके बाद स्टेज पर अनुपमा राग का साथ देने अभिनेत्री वलूचा डिसूजा व अभिनेत्री ब्रूना अब्दुल्लाह पहुंच गयी।
- इसके बाद रोशनी बैंड की ओर से शाम गुुलाबी शहर गुलाबी, गुलाबो, तू खींच मेरी फोटो पियां, होठों से लगाई तो हंगामा हो गया सहित कई गानों की शानदार प्रस्तुति दी जिस पर स्टेज पर मौजूद अभिनेत्रियां भी जमकर थिरकी।
- वहीं इन स्टारों का जादू स्टेडियम में मौजूद लोगों के सिर चढ़कर बोला।
- इन स्टारों ने भी अपने दीवानों को निराश नहीं किया तथा उनके साथ जमकर सेल्फी खिंचाई तथा काफी देर तक यह सेल्फी का दौर चला।
- वही मैच का लुत्फ उठाने पहुंचे स्टूडेंट्स ने एकदम आईपीएल के अंदाज में ग्लैमरस तरीके से उठाया।
- सिर पर कलर विग और डिजाइनर चश्मे पहने यह बच्चे ग्रामीण क्षेत्र के इन प्लेयर्स के हर षॉट को जमकर चियरअप करते दिखे।
- इन मैचों का लाइव हालचाल बीबीडी 90.8 एफएम ने भी अपने दर्शको को सुनाया।
नाकाम पुलिस ने ट्रिपल मर्डर ATM कैश लूट केस किया बंद!
लखनऊ वीमेंस इलेवन ने जीता महिला मैत्री मैच
- लखनऊ वीमेंस इलेवन ने आईजीसीएल के फाइनल से पूर्व खेले गए महिला मैत्री मैच में अवध स्ट्रांग इलेवन (एडवोकेट) को 10 विकेट से मात दी।
- छह ओवर के इस मैच में अवध स्ट्रांग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित ओवर में 54 रन बनाए।
- नीतू (26 रन, 17 गेंद, तीन छक्के, दो चौके) ने सर्वाधिक रन बनाए। नूपूर ने आठ रन जोड़े।
- जवाब में लखनऊ वीमेंस इलेवन ने 3.4 ओवर में ही जीत के लिए आवष्यक 55 रन बनाकर मैच जीत लिया।
- जीत में चंद्रा ने 26 रन (सात गेंद, तीन छक्के, दो चौके) (IGCL Lucknow) ने उम्दा पारी खेल महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।
डॉयल 100 पर ड्यूटी के टाइम में हुए ये बदलाव!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें