इंडियन मेडिकल एसोसिएशन की टीम अब पूरी तरह से परेशान मरीजों की सेवा में जुट गयी है। चिकित्सकों की इस राष्ट्रीय स्तर की संस्था की लखनऊ शाखा एक से बढक़र एक कार्य आम जनता कि भलाई के लिए कर रही है। बीती 31 जुलाई को रिवर बैंक कॉलोनी स्थित आईएमए भवन में शुरू की गयी फ्री फीवर क्लीनिक के बाद अब आईएमए से जुड़े विशेषज्ञ चिकित्सक मरीजों को अपनी नि:शुल्क सेवाएं देने के लिए आगे आये हैं।
ये भी पढ़ें :लखनऊ: ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए छात्राएं मांगेंगी भीख!
सप्ताह में छह दिन चलेगी ओपीडी
- आईएमए के अध्यक्ष डॉ. पीके गुप्ता ने बताया कि फीवर क्लीनिक तो नियमित चल रही है।
- अब उसी समय पर सोमवार से शुक्रवार अलग-अलग विधा के विशेषज्ञ चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे जो मरीजों को देखेंगे।
- उन्होंने बताया कि सप्ताह में छह दिन चलने वाली इस ओपीडी में उपलब्ध रहने वाले चिकित्सकों की सूची शुक्रवार को जारी कर दी जायेगी।
- जिससे सम्बन्धित विधा के विशेषज्ञ चिकित्सकों को दिखाने के लिए मरीज आ सकेें।
- उन्होंने बताया कि आगामी सोमवार यानि 14 अगस्त से विशेषज्ञ चिकित्सकों की ओपीडी शुरू होने वाली हैं।
ये भी पढ़ें :तस्वीरें:’Dazzling Divas’ पर छाई सावन की मस्ती!
- इस बार सोमवार को सर्जरी के लिए डॉ हरिओम गुप्ता, मंगलवार को मानसिक रोग के लिए डॉ मेंहदी अब्बास रहेंगे।
- बुधवार को स्त्री रोग व प्रसूति विशेषज्ञ डॉ मोहिता भूषण, गुरुवार को स्किन एंड मेडिसिन डॉ जेबा सिद्दीकी रहेंगी।
- वही शुक्रवार को गैस्ट्रोएन्ट्रोलॉजी के डॉ श्रीश भटनागर तथा शनिवार को टीबी एंड चेस्ट विशेषज्ञ डॉ सौरभ करमाकर मरीजों को देखेंगे।
ये भी पढ़ें :रागिनी हत्याकांड: श्रीकांत शर्मा जायेंगे मृतका के घर!
फीवर ओपीडी में ये होंगे डॉक्टर
- उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त फीवर ओपीडी में सोमवार को डॉ. नवनीत किशोर होंगे।
- मंगलवार को कर्नल डॉ जीके सेठ, बुधवार को डॉ. प्रांजल अग्रवाल, गुरुवार को डॉ. केएन पटनी होंगे।
- शुक्रवार को डॉ प्रांशु अग्रवाल तथा शनिवार को डॉ. नीति मिश्रा मरीजों को देखेंगी।
- दोनों चिकित्सकों की ओपीडी का समय अपरान्ह साढ़े तीन बजे से पांच बजे तक रहेगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें