स्वतंत्रता दिवस समारोह-2017 (Independence Day 2017) के अवसर पर लखनऊ नगर में आयोजित होने वाले विविध कार्यक्रमों के दृष्टिगत् आवश्कतानुसार यातायात का डायवर्जन निम्न प्रकार किया जायेगा।
हमारी खबर पर मचा हड़कंप, लगाए गए पौधे!
- (1) विधानसभा पर झण्डा रोहण हेतु 14 अगस्त 2017 को प्रातः 9:00 बजे से फुलड्रेस रिहर्सल एवं दिनांक 15 जुलाई 2017 को समयः 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक डायवर्जन निम्नानुसार होगा।
- विधानसभा पर झण्डारोहण के समय विधानसभा मार्ग पर रायल होटल तथा हजरतगंज के मध्य वाहनों का आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा।
- कानपुर रोड, चारबाग से आने वाले कामर्शियल/बडे़ वाहन के0के0सी0 तिराहा से लोको चौराहा होते हुए अपने गन्तब्य को जा सकेगें।
जेपी इन्फ्रा के निवेशकों के मसीहा बने पंकज सिंह, सीएम योगी से की बात!
- चारबाग से स्टेशन रोड गुरूगोविन्द सिंह मार्ग (राणा प्रताप) चौराहा से आने वाले छोटे वाहन हुसैनगंज चौराहा से बायें मुड़कर कैसरबाग/सदर की तरफ जा सकेंगे।
- फैजाबाद रोड से निशातगंज होकर आने वाले बडे़/कामर्शियल वाहन संकल्प वाटिका से बायें बैकुण्ठधाम, पीएनटी, गाॅधीसेतु, गोल्फ क्लब, बंदरियाबाग, लालबत्ती, कटाईपुल होकर जा सकेगें।
- निशातगंज/पीएनटी की ओर से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से सहारागंज शाहनजफ तिराहा होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगें।
बच्चों को बचाने के लिए डॉ. काफिल खान ने अपनी कार से ढोये सिलेंडर!
- चिरैयाझील/शाहनजफ तिराहा से आने वाले छोटे वाहन सिकन्दरबाग से दैनिक जागरण चौराहा/पीएनटी होकर अपने गन्तब्य को जा सकेंगे।
- वीआईपी रोड/सुल्तानपुर रोड़ से आने वाले बडे़ वाहन तथा छोटे वाहन कटाई पुल, लालबत्ती, बंदरियाबाग से डीएसओ, हजरतगंज की ओर नहीं जा सकेगें यह वाहन गोल्फ क्लब, गाॅंधी सेतु होकर अपने गन्तब्य को जा सकेगें।
- (2) दिनांक 13-08-2017 को मार्च पास्ट का पूर्वाभ्यास एवं दिनांक 15-08-2017 को मार्च पास्ट का मार्ग/डायवर्जन निम्नवत् रहेगा।
तिरंगा फहराने से पहले एक बार जरूर पढ़ लें राष्ट्रध्वज की ये गाइडलाइंस!
- अपरान्ह 03:00 बजे से कालेज आफ फिजिकल एजूकेशन का एक मार्च पास्ट निकाला जायेगा जो गोलागंज से कैसरबाग बस स्टैण्ड, कैसरबाग चौराहा, बारादरी होते हुए परिवर्तन चौक से बाॅयें क्लार्क अवध होटल से होकर सी.डी.आर.आई. के सामने से होते हुए शहीद स्मारक पर समाप्त होगा।
- जिसमें पुलिस, पी0ए0सी0 एन0सी0सी0, होमगार्ड, स्कूल के बच्चे तथा बैंड, नागरिक सुरक्षा संगठन के सदस्य, फायर ब्रिगेड की गाड़ियाॅ तथा माउण्टेड पुलिस आदि भी सम्मिलित होगी जिसपर समय 14:30 बजे से आवश्यकतानुसार डायवर्जन किया जायेगा।
- सिटी स्टेशन की ओर से आने वाला यातायात गोलागंज तिराहा से बलरामपुर ढाल/चारबत्ती चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात पुलिस आफिस, इन्दिरागाॅधी नक्षत्रशाला, डालीगंज पुल होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
‘आप’ कार्यकर्ताओं ने फूंका सीएम योगी का पुतला!
- रेजीडेन्सी तिराहा (शहीद स्मारक) की ओर से आने वाला यातायात बलरामपुर ढाल चौराहा से गोलागंज/कैसरबाग बस स्टैण्ड चौराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात बलरामपुर ढाल चौराहा से बांये चकबस्त चौराहा से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- अमीनाबाद की ओर से आने वाला यातायात गुईन रोड चैराहा से कैसरबाग बस स्टैण्ड चौराहा की ओर नहीं आ सकेगा। यह यातायात गुईन रोड चौराहा से बांये नजीराबाद, अमीनाबाद होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- टेलीफोन एक्सचेन्ज चौराहा से आने वाला यातायात चकबस्त चौराहा से कैसरबाग बस स्टैण्ड की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात चकबस्त चौराहा से बांये हलूदा हाउस बारादरी एवं दायें बलरामपुर ढाल की ओर से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- कैण्ट रोड, बी.एन.रोड, लाटूश रोड की ओर से आने वाला यातायात कैसरबाग अशोक लाट से कैसरबाग बस स्टैण्ड की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात नजीराबाद रोड लाटूश रोड/नूरमंजिल/रायल होटल से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- आई0टी0 चौराहे की तरफ से आने वाला यातायात सुभाष/परिर्वतन चौक चौराहा से अषोक लाट कैसरबाग की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात स्टेडियम तिराहा से चिरैयाझील/हजरतगंज से अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- कलेक्ट्रेट की ओर से आने वाला यातायात टेलीफोन एक्सचेन्ज चौराहा से सी.डी.आर.आई. तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात टेलीफोन एक्सचेन्ज चौराहा से मकबरा रोड/कैसरबाग होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
- चौक की ओर से आने वाला यातायात शहीद स्मारक तिराहा, सी.डी.आर.आई. तिराहा की ओर नहीं जा सकेगा। यह यातायात डालीगंज पुल से नक्षत्रशाला, पुलिस आफिस, सिटी स्टेशन तिराहा या आईटी0 (Independence Day 2017) चौराहा होकर अपने गन्तव्य को जा सकेगा।
पर्दाफाश: ऑक्सीजन सप्लाई पर जिन्दा मरीजों की गई थी जान!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें