राजधानी में स्वाइन फ्लू के मरीज निरंतर बढुते जा रहे हैं। सरकार और स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद मरीजों की संख्या में कोई कमी नहीं आ रही है। रोजाना स्वाइन फ्लू की नए मरीजों में पुष्टि हो रही है। आज भी करीब 18 नए मरीजों में स्वाइन फ्लू की पुष्टि हुयी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी किया है।
ये भी पढ़ें :सिद्धार्थनाथ की वही रट, नहीं हुई ऑक्सीजन की कमी से मौत!
लोगों को किया जा रहा जागरूक
- बीते रविवार को भी स्वाइन फ्लू से पीडित दो मरीजों की मौत हो गयी।
- इसके अलावा कुल 18 नए मरीजों में एच1एन1 की पुष्टि हुयी।
- विभाग के अनुसार, रैपिड एक्शन टीम ने मरीजों के घर जाकर उनके परिजनों को टेमी फ्लू दवा दी।
- साथ ही उन्हें जागरुक भी किया जा रहा है ताकि अन्य लोगों को इससे बचाया जा सके।
- सीएमओ डॉ. जीएस बाजपेई ने बताया कि स्वाइन फ्लू के मरीजों में पीजीआई में पांच मरीज भर्ती हैं।
ये भी पढ़ें :हिमाचल प्रदेश: भूस्खलन से तबाही, 46 लोगों की मौत!
- वहीं गोमतीनगर में दो, कृष्णानगर में दो, राजाजीपुरम में दो मरीज मिलें हैं।
- वहीं केजीएमयू में दो लोगों की रविवार को स्वाइन फ्लू से मौत हो गयी।
- केजीएमयू के चिकित्सा अधीक्षक ने भी मौतों पर जानकारी दी है।
- उन्होंने बताया कि अंबेडकरनगर निवासी युवक का लिवर खराब था उसे एच1एन1 से ग्रसित पाया गया था।
- मरीज को बीते 12 अगस्त को गांधी वार्ड में भर्ती किया गया था।
- वहीं बंथरा निवासी 45 साल की महिला को निमोनिया था।
- उन्हें बीते 9 अगस्त को केजीएमयू में भर्ती किया गया था। उनकी भी रविवार को मौत हो गयी।
ये भी पढ़ें :अदिति ने शुरू किया ‘रायबरेली गोज ग्रीन’ अभियान!
स्वाइन फ्लू से बचाव के लिए ये हैं आठ टीमें
नोडल सीएमओ आवंटित क्षेत्र
- डॉ. डीके चौधरी सरोजनीनगर सीएचसी,चंदरनगर बीएमसी
- डॉ. सईद अहमद मलिहाबाद सीएचसी, टुडियागंज बीएमसी
- डॉ. डीके बाजपेई इटौंजा सीएचसी, बीकेटी सीएचसी, अलीगंज बीएमसी
- डॉ. अजय राजा काकोरी सीएचसी, इंदिरानगर बीएमसी
- डॉ. आरबी सिंह मोहनलालगंज सीएचसी
- डॉ. राजेंद्र चौधरी माल सीएचसी, ऐषबाग बीएमसी
- डॉ. अनूप श्रीवास्तव गोसाईगंज सीएचसी, सिल्वर जुबली बीएमसी
- डॉ. एमके सिंह रेडक्रॉस बीएमसी, एनके रोड बीएमसी
- डॉ. संजय कुमार चिनहट सीएचसी।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें