गोरखपुर/लखनऊ. बीते दिनों बीआरडी मेडिकल कॉलेज में हुई बच्चों की मौत पर सियासत तेज हो गई है. इसी क्रम में बिहार के गोपालगंज के रहने वाले एक पिता ने अपने बच्चे की मौत पर न्याय मांगते हुए उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ गुलहरिया थाने में तहरीर दी है.
यूपी में हैं 5 स्वास्थ्य से जुड़े मंत्री:
- जानकारी के मुताबिक, बिहार गोपालगंज के ग्राम मोतीपुर हराजी थाना भोरे के रहने वाले राजभर की पत्नी को 7 अगस्त को बेटा पैदा हुआ था.
- 10 अगस्त को बच्चे की तबियत बिगड़ने लगी.
- इसके बाद राजभर ने गोरखपुर के बाबा राघव दास मेडिकल कॉलेज में अपने बच्चे को भर्ती करा दिया.
- मेडिकल कॉलेज पहुंचकर उन्होंने अपने नवजात शिशु को एडमिट कराया और इलाज भी शुरू हो गया.
- 11 अगस्त की रात बच्चे की सांस तेज चलने लगी.
- कुछ घंटे बाद ही राजभर और उनकी पत्नी सुनीता को डॉक्टरों ने बुलाया और कहा कि,
- बच्चा गंभीर है और उसकी हालत नाजुक है.
पुलिस ने थाने से बैरंग लौटाया:
- इसके बाद कुछ मिनटों में ही बीआरडी के डॉक्टर ने उन्हें बताया कि उनके बच्चे की मौत हो गई है.
- इसी क्रम में बच्चे के पिता ने उत्तर प्रदेश सरकार के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा मंत्री और स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ गुलहरिया थाने में तहरीर दी है.
- हालांकि, खबर लिखे जाने तक पुलिस ने कोई एफआईआर दर्ज नहीं की थी. उसने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुए राजभर को थाने से बैरंग लौटा था.
ये भी पढ़ें: खुलासा : BRD कांड में योगी सरकार ने छुपाए कई सच…
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें