इस वर्ष देश अपना 68वाँ गणतंत्र दिवस मनाने जा रहा है. जिसके लिए तैयारियां ज़ोरों पर हैं. जिस बीच आज राजपथ पर फुल ड्रेस रिहर्सल की जा रही है. बता दें कि हर साल 26 जनवरी से पहले परेड का फुल ड्रेस रिहर्सल होता है, जिससे परेड के दौरान सुरक्षा इंतजामों व बाकी तैयारियों का जायजा लिया जाता है.

17 राज्यों की झांकियां होंगी प्रदर्शित :

  • इस वर्ष गणतंत्र दिवस पर आठ किलोमीटर लंबी यह परेड होगी
  • बता दें कि यह परेड तकरीबन 95 मिनट तक चलेगी.
  • यही नहीं राजपथ पर 17 राज्यों व छह मंत्रालयों की झांकियां भी प्रदर्शित की जाएंगी.
  • जिसके लिए दोपहर तक के लिए विजय चौक का रास्ता बंद किया गया है.
  • बता दें कि इस बार के आयोजन में कुछ ख़ास होने वाला है
  • दरअसल इस साल संयुक्त अरब अमीरात का डेढ़ सौ जवानों का दस्ता भी परेड करेगा
  • परेड के मुख्य आकर्षणों में एनएसजी कमांडोज़ का दस्ता भी पहली बार शामिल हो रहा है.
  • आपको बता दें कि एनएसजी ने पठानकोट आतंकी हमले से निपटने में खास भूमिका निभाई थी.
  • इसके अलावा भारत का लड़ाकू विमान तेजस भी पहली बार आसमान में करतब दिखाता नज़र आएगा.
  • साथ ही पीओके में सर्जिकल स्ट्राइक में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाला ध्रुव हेलीकाप्टर भी नज़र आएगा.
  • आपको बता दें कि  परेड में पहली बार देश में ही बनी तोप धनुष भी दिखाई देगी.
  • इतना ही नहीं टी-90 टैंक, आकाश व ब्रह्मोस मिसाइल,
  • सीबीआरएन यानी कैमिकल, बायलोजिकल, रेडियोलोजिकल,
  • साथ ही न्यूक्लिअर रेडिएशन डिटेक्शन मशीन भी राजपथ पर नज़र आएगी.
  • गौरतलब है कि गणतंत्र दिवस की परेड देखने के लिए देश के विभिन्न हिस्सों से 40 आदिवासी भी बुलाए गए हैं.
  • यह आदिवासी पीएम और राष्ट्रपति से मुलाक़ात भी करेंगे.

  

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें