जर्मनी की विभिन्न विश्वविद्यालयों में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्सेज में एडमिशन पाने वाले 700 छात्र मुश्किल में है।
छात्रों को नहीं मिला पा रहा वीजा का स्लॉट-
- भारत के 700 छात्र का जर्मनी में एडमिशन कैंसिल होने की स्थिति में पहुँच गया है।
- एजुकेशन वीजा के लिए स्लॉट न मिल पा रहा है।
- इस कारण छात्रों का एडमिशन कैंसिल होने की कागार पर पहुँच गया है।
- मुंबई में जर्मनी के वाणिज्य दूतावास में वीजा इंटरव्यू के लिए इन छात्रों को स्लॉट नहीं मिल पा रहा है।
- इन छात्रों को 1 अक्टूबर को अपने विश्वविद्यालयों में रिपोर्ट करना है।
यह भी पढ़ें: पाक के सभी ज़रूरतमंदों को मिलेगा मेडिकल वीजा: सुषमा स्वराज!
लगाई सुषमा स्वराज से वीजा की गुहार-
- इन छात्रों को जब कोई रास्ता नहीं सूझा तो उन्होंने विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी।
- छात्रों ने ट्वीट कर सुषमा स्वराज से मदद की गुहार लगाईं है।
- नई दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई और कोलकाता में वीजा जारी कर दिए गए हैं।
- जिन छात्रों ने अलग शहरों में वीजा के लिए आवेदन दिया था उन्हें कोई परेशानी झेलनी नहीं पड़ रही है।
- इस समस्या को मुंबई में रहने वाले छात्रों को झेलना पड़ रहा है।
यह भी पढ़ें: पाक युवती हुई सुषमा की मुरीद, कहा काश आप होती हमारी पीएम!