• इलाहाबाद जिले के घूरपुर थाना क्षेत्र के बोगी गांव में दोपहर स्कूल से ट्रैक्टर पर सवार होकर घर जा रही दो सगी बहनें ट्रैक्टर रुकते ही अचानक गिर गईं।
  • ट्रैक्टर के पहिए के नीचे आने से बड़ी बहन की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि छोटी बाल-बाल बच गई।
  • घर के सामने हुए हादसा देख परिजन सहम गए।
  • चालक ट्रैक्टर छोड़ कर भाग निकला।
  • क्या है पूरा घटनाक्रम?
  • बोगी गांव निवासी सुरेश चंद्र पटेल की दो बेटियां अंजली 7 कक्षा एक में पढ़ती थी और छोटी बेटी रीनु केजी की छात्र है।
  • घर से पांच सौ मीटर दूर गांव के सरस्वती ज्ञान मंदिर में दोनों पढ़ती थीं।
  • दोपहर स्कूल से छुट्टी हुई तो दोनों बहने पैदल घर जा रही थीं।
  • रास्ते में छात्र के बड़े भाई अनूप जो ट्रैक्टर पर मजदूरी करता है, वह आ गया और दोनों को ट्रैक्टर पर बैठा लिया।
  • घर के सामने ट्रैक्टर पहुंचा कि अचानक चालक ने ब्रेक मारा।
  • इससे दोनों बहनें सड़क पर गिर गईं।
  • ट्रैक्टर के चक्के के नीचे आने से अंजली की तत्काल मौत हो गई, जबकि रीनु सकुशल बच गई।
  • बहन की मौत देख अनूप बदहवास हो कर बेहोश हो गया।
  • हादसा देख लोगो की भीड़ जुट गई तो मौके पर ट्रैक्टर छोड़ चालक भाग निकला।
  • खेत में काम कर रही उसकी मां आशा बिलखते हुए पहुंची।
  • परिजनों का आरोप है कि ट्रैक्टर चालक नौसिखिया था।
  • उसकी लापरवाही से बच्ची की जान गई।
  • सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव और वाहन को कब्जे में ले लिया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें