डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम (Ram Rahim) को सीबीआई कोर्ट ने यौन शोषण का दोषी पाया था. आज इस केस में सजा तय होनी है. हेलीकॉप्टर से सीबीआई जज रोहतक पहुँच चुके हैं. सोनारिया जेल में बंद राम रहीम की किस्मत का फैसला अब से कुछ देर में हो जायेगा.
हेलीकॉप्टर से जज पहुंचे-
- राम रहीम को रेप मामले में सजा सुनाने वाले जज पंचकूला से रवाना हुए थे.
- पंचकूला से जज जगदीप सिंह हेलीकॉप्टर सोनारिया जेल पहुंचे हैं.
- राम रहीम पर फैसला दोपहर 2.30 के बाद सुनाया जायेगा.
- डिफेंड के वकील कम से कम सजा की दलील दे रहे हैं.
- बलात्कार के मामले में 7 से 10 साल की सजा का प्रावधान था.
- लेकिन निर्भया कांड के बाद उम्रकैद का प्रावधान हो गया.
- दोनों पक्षों की दलीलों के बाद जज अपना फैसला सुनाएंगे.
- रेप के मामले के अलावा इस केस में जान से मारने की धमकी को लेकर भी धारा दर्ज है.
- सीबीआई इस केस में राम रहीम को अधिक से अधिक सजा दिए जाने के पक्ष में है.
यौन शोषण के अलावा चल रहा हत्या का मामला :
- बाबा राम पर यौन शोषण के अलावा दो मर्डर का भी केस चल रहा है.
- पहला मामला सिरसा के पत्रकार रामचंद्र छत्रपति की हत्या का है.
- बाबा पर आरोप है कि छत्रपति द्वारा साध्वी बलात्कार मामले को अखबार में छापने पर 2002 में उनकी गोली मारकर हत्या कर दी गई.
- उनपर ये भी आरोप है कि उन्होंने डेरे के पूर्व प्रबंधक रंजीत सिंह की 10 जुलाई 2003 को हत्या करवा दी.
- इन दोनों हत्याओं में डेरा सच्चा सौदा का नाम सामने आया था.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें