पूर्व वित्त मंत्री पी. चिदंबरम के बेटे कार्ति चिदंबरम 2007 में आईएनएक्स मीडिया को दी गई एफआईपीबी मंजूरी मामले में कथित अनियमितता के संबंध में पूछताछ के लिए सोमवार को सीबीआई के समक्ष दूसरी बार हाजिर हुए।
यह भी पढ़ें: सुप्रीम कोर्ट ने बढ़ाई कार्ति चिदंबरम की मुश्किलें!
सर्वोच्च न्यायालय के निर्देश पर सीबीआई मुख्यालय पहुंचे कार्ति-
- कार्ति चिदंबरम लोदी रोड स्थित केंद्रीय जांच ब्यूरो के मुख्यालय में सुबह 10 बजे पहुंचे।
- एजेंसी के अधिकारियों से 23 अगस्त को कार्ति चिदंबरम से 8 घंटे से ज्यादा समय तक पूछताछ की थी।
- सीबीआई सूत्रों के मुताबिक, अपने वकीलों के साथ पहुंचे कार्ति को 100 से ज्यादा सवालों के जवाब दिए हैं।
- सर्वोच्च न्यायालय ने 10 अगस्त को कार्ति को सीबीआई के समक्ष पूछताछ के लिए हाजिर रहने का निर्देश दिया है।
- यह जांच आईएनएक्स मीडिया को मॉरिशस से धन मिलने को विदेश निवेश संवर्धन बोर्ड (एफआईपीबी) द्वारा दी गई मंजूरी के संबंध में की जा रही है।
- जब कार्ति चिदंबरम के पिता वित्त मंत्री थे।
यह भी पढ़ें: INX मीडिया केस : CBI के समक्ष पेश हुए कार्ति चिदंबरम!
15 मई को आरोप दर्ज-
- सीबीआई ने 15 मई को कार्ति चिदंबरम के खिलाफ आरोप दर्ज किए थे।
- कार्ति ने कथित रूप से मुंबई की आईएनएक्स मीडिया (जो अब 9एक्स मीडिया है) के तत्कालीन मालिक पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी को एफआईपीबी मंजूरी दिलाने के बदले 3.5 करोड़ रुपये की रकम हासिल की थी।
- पीटर मुखर्जी और इंद्राणी मुखर्जी शीना बोरा हत्या मामले में आरोपी हैं।
यह भी पढ़ें: लुकआउट नोटिस मामला: कार्ति चिदंबरम को सुप्रीम कोर्ट ने दिया झटका!
यह भी पढ़ें: जाने किस तरह से फैला है, पूर्व वित्त मंत्री ‘पी. चिदम्बरम’ के बेटे कार्ति का विशाल साम्राज्य!