भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुट गई है। इस चुनाव को लेकर पार्टी ने ‘मिशन 150’ का लक्ष्य निर्धारित किया है।
यह भी पढ़ें: कैबिनेट में सबसे बड़े फेरबदल करने की तैयारी में पीएम मोदी!
बीजेपी की नज़र अब गुजरात पर-
- बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने अपने आवास पर आसन्न विधानसभा चुनाव के संबंध में रणनीतिक बैठक की।
- इस बैठक में अरुण जेटली समेत कई वरिष्ठ केंद्रीय मंत्री मौजूद रहे।
- इस बैठक में ‘मिशन 150’ निर्धारित किया गया।
- बता दें कि इस साल के अंत में गुजरात विधानसभा चुनाव होना है।
- गुजरात चुनाव के लिए 24 अगस्त को अमित शाह ने केंद्र वित्त मंत्री अरुण जेटली को चुनाव प्रभारी बनाया है।
- बीजेपी के मुताबिक़ जेटली को निर्मला सीतारमण, पी. पी. चौधरी, जितेंद्र सिंह और एन तोमर द्वारा मदद मिलेगी।
2 सितम्बर को फेरबदल संभव:
- इस हफ्ते के अंत में मोदी सरकार का कैबिनेट विस्तार हो सकता है।
- बताया जा रहा है कि पीएम मोदी अपने चीन दौरे से पहले ही कैबिनेट का विस्तार करना चाहते हैं।
- इसको लेकर अमित शाह के साथ कई दौर की बैठकें हो चुकी है।
- पीएम मोदी इस बार अबतक का सबसे बड़ा कैबिनेट फेरबदल करने जा रहे हैं।
- माना जा रहा है कि इस बार के फेरबदल में कई मंत्रियों को पर कतके जाएंगे।
- वहीं कई नए चेहरे भी इस बार शपथ लेते हुए नजर आ सकते हैं।
- जाहिर सी बात है कि हर बार की तरह इस बार भी पीएम मोदी का पैमाना बेहतर काम ही होगा।
- क्योंकि 2019 में होने वाले चुनाव में अब बहुत ज्यादा वक्त बाकी नहीं रह गया।
- पीएम मोदी ऐसे मंत्रियों की छुट्टी कर सकते हैं जो उनकी उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे हैं
यह भी पढ़ें: आदित्य सचदेवा हत्याकांड : पूर्व MLC का बेटा रॉकी दोषी करार
यह भी पढ़ें: RBI की रिपोर्ट के बाद नोटबंदी पर ‘घमासान’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें