हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की. इस दौरान जब हरियाणा सीएम खट्टर से उनके इस्तीफे के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हमने संयम से काम लिया है और कोर्ट के आदेशों का पालन किया है.
‘जिसे इस्तीफ़ा मांगना है मांगता रहे’-
- हरियाणा सीएम मनोहर लाल खट्टर ने बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की.
- इस दौरान संवादाताओं ने उनसे उनके इस्तीफे के बारे में पूछा.
- इस्तीफे के सवाल पर जबाव देते हुए हरियाणा सीएम ने कहा कि हमने कोर्ट के आदेशों का पालन किया है.
- उन्होंने बताया कि हमने अमित शाह को स्थिति की विस्तृत जानकारी दी.
- आगे उन्होंने कहा, ‘मैंने अपना काम अच्छी तरह से किया, जो इस्तीफा मांग रहे हैं उनको मांगने दें.’
क्या है मामला-
- साल 2002 में डेरा सच्चा प्रमुख बाबा गुरमीत राम रहीम पर साध्वी के यौन शोषण के आरोप लगाया था।
- 25 अगस्त को राम रहीम को इस मामले में दोषी करार दिया गया।
- पंचकूला में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने यह फैसला सुनाया।
- इस फैसले के आते ही राम रहीम के समर्थकों ने उपद्रव मचाना शुरू कर दिया।
- पंचकूला में हुई हिंसा ने पंजाब-हरियाणा समेत दिल्ली और उत्तर प्रदेश भी अपनी लपेटे में लिया था।
- इस हिंसा में करीब 33 लोग मारे गए थे।
- जबकि सैकड़ों लोग घायल हुए थे।
- हिंसा के बाद हरियाणा के सीएम मनोहर लाल खट्टर विपक्ष के निशाने पर आ गए।
- विपक्ष ने लगातार उनपर निशाना साधा और उनका इस्तीफ़ा मांगा।
- विपक्ष के मुताबिक़ सुरक्षा के कड़े इंतजाम होने के बावजूद खट्टर सरकार हिंसा रोकने में नाकाम रही।
- बता दें कि 28 अगस्त को अदालत ने यौन शोषण के आरोप में राम रहीम को 20 साल की सजा सुनाई है।
यह भी पढ़ें: राम रहीम को सजा सुनाने वाले जज को मिली Z+ सिक्योरिटी
यह भी पढ़ें: ‘उस रात सिरहाने रिवॉल्वर रखे ब्लू फिल्म देख रहे थे राम रहीम’
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें