मुंबई में हुई मूसलाधार बारिश के कारण कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा. बारिश के कारण अब तक करीब आधा दर्ज़न लोगों की मौत हो गई.
मेनहोल के पास मिला था छाता-
- मुंबई में बारिश के चलते खुले मेनहोल लोगों के लिए जानलेवा साबित हुए.
- बारिश के चलते लापता हुए डॉक्टर दीपक अमरापुरकर का शव वर्ली के नज़दीक एक नाली में मिला.
- डॉक्टर दीपक अमरापुरकर को आखिरी बार 29 अगस्त को अंतिम बार देखा गया था.
- उनके मेनहोल में गिरने की आशंका जताई जा रही थी.
- पुलिस को मेनहोल के पास ही डॉक्टर दीपक का छाता मिला था.
- डॉक्टर दीपक अमरापुरकर बॉम्बे हॉस्पिटल के मशहूर गेस्ट्रोएंट्रोलॉजिस्ट थे.
- 58 वर्षीया डॉक्टर दीपक कार में अपने घर के लिए निकले थे
- लेकिन सड़क पर पानी भरे होने के कारण उन्होंने ड्राईवर को एलिफ़िन्स्टन रोड स्टेशन पर छोड़ने को कहा.
- एक पुलिस अधिकार के अनुसार डॉक्टर दीपक इसके बाद अपने घर की तरह चलने लगे.
- पुलिस अधिकार के मुताबिक़ इसी दौरान डॉक्टर दीपक लापता हो गए.
- बता दें कि उस दिन मुंबई में करीब 298 मिमी बारिश हुई थी.
यह भी पढ़ें: मुंबई में भारी बारिश और हाईटाइड, समुंद्र से दूर रहने की चेतावनी!
यह भी पढ़ें: भारी बारिश और जलभराव से थमी मुंबई, हाई-टाइड की चेतावनी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें