प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनधन योजना के तीन साल पूरे होने पर इसके लाभार्थियों को बधाई दी। मोदी ने इस योजना को गरीबों के लिए ऐतिहासिक पहल बताया।
यह भी पढ़ें: शिक्षक दिवस पर ‘टीच टू ट्रांसफॉर्म’ मंत्र से आगे बढ़े : पीएम मोदी
पूरे हुए जनधन योजना को तीन साल-
- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बताया, ‘आज जनधन योजना को तीन साल पूरे हो गए।’
- आगे कहा, ‘मैं करोड़ों लोगों खास तौर से गरीबों को बधाई देता हूं, जिन्हें इस पहल से फायदा पहुंचा।’
- अपने कार्यालय द्वारा जारी बयान में पीएम मोदी ने कहा, ‘जनधन क्रांति गरीबों, दलितों व हाशिए के लोगों को वित्तीय मुख्यधारा में लाने का एक ऐतिहासिक आंदोलन है।’
- मोदी ने कहा, ‘जनधन योजना, सामाजिक सुरक्षा योजना, मुद्रा व स्टैंडअप इंडिया के जरिए हमने लाखों आकांक्षाओं को पंख दिए हैं।’
- उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास गरीबों व हाशिए के लोगों के जीवन में गुणात्मक व परिवर्तनकारी बदलाव लाना है।
- जिसे मजबूती के साथ जारी रखा है।
- प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेशन पर राष्ट्रीय मिशन है
- और जिसका उद्देश्य देश भर में सभी परिवारों को बैंकिंग सुविधाएं मुहैया कराना है।
- और हर परिवार का बैंक खाता खोलना है।
यह भी पढ़ें: तोहफा ऐसा दिया जाये जिससे गरीबों की मदद हो : पीएम मोदी
यह भी पढ़ें: मेहनतकशों से न करें 2-4 रुपये के लिए मोलभाव : पीएम मोदी
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें