राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में मंडलगढ़ से बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी की स्वाइन फ्लू की चपेट में आने से सोमवार सुबह निधन हो गया। विधायक कीर्ति 50 वर्ष की थीं।
यह भी पढ़ें… डेंगू की चपेट में आईं प्रियंका गांधी वाड्रा
स्वाइन फ्लू से हुई विधायक की मौत :
- बीजेपी विधायक कीर्ति कुमारी को 26 अगस्त को कोटा अस्पताल में भर्ती काराया गया था।
- जहां उनकी बीमारी का पता चला।
- बाद में उन्हें जयपुर के सरकारी अस्पताल एसएमएस में भेजा गया।
- रविवार को जब उनकी हालत और बिगड़ गई तब उन्हें निजी अस्पताल फोर्टिस में भर्ती कराया गया।
- फोर्टिस अस्पताल के एक चिकित्सक ने इस संबंध में जानकारी दी।
- चिक्त्सक ने बताया कि सुबह के करीब 7.15 पर उनकी मृत्यु हो गई। उन्हें कल देर शाम यहां लाया गया था।
यह भी पढ़ें… इन अस्पतालों में नहीं स्वाइन फ्लू से बचाव के इंतजाम
राजस्थान में अगस्त में हुई 59 लोगों की मौत :
- राज्य में स्वाइन फ्लू से इस वर्ष 1 जनवरी से 9 अगस्त तक कम से कम 59 लोगों की मौत हो चुकी है।
- 463 लोगों में इस बीमारी के लक्षण पाए गए हैं।
- यह आंकड़ा चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट पर उपलब्ध आंकड़ों के आधार पर है।
यह भी पढ़ें… स्वाइन फ्लू मरीजों का आकड़ा 2000 के पार, 48 और लोगों में पुष्टि