डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को सीबीआई की विशेष कोर्ट ने 20 साल की सजा सुनाई है. सजा सुनते ही राम रहीम फर्श पर बैठ गया और माफ़ी मांगने लगा. सजा मिलने के बाद राम रहीम पूरी रात जगा रहा और जेल की बैरक में इधर-उधर टहलता रहा. राम रहीम को खाने के लिए 4 रोटी और सब्जी दी गई. लेकिन उसने केवल आधी रोटी ही खाई.
अरबों की संपत्ति बनाने वाला करेगा माली का काम-
- गुरमीत राम रहीम ने डेरा सच्चा सौदा में रहते हुए आरबों की संपत्ति बनाई है.
- लेकिन जेल में उसे आम कैदियों की तरह ही रखा जायेगा.
- राम रहीम को माली का काम करना होगा.
- इसके अलावा उसे फैक्ट्री में भी काम करना होगा.
- इसके लिए उसे रोज़ 40 रुपये का मेहनताना दिया जायेगा.
राम रहीम को हुई 20 साल की सजा-
- डेरा सच्चा सौदा प्रमुख राम रहीम को अब साल 2037 तक जेल की रोटी खानी होगी.
- अपने आश्रम की दो साध्वियों से बलात्कार करने के आरोप में उन्हें दस-दस साल की यानी कुल 20 बरस की कैद दी गई है.
- साथ ही उनपर सीबीआई की विशेष अदालत ने 30 लाख का जुर्माना लगाया है.
- वहीं, पीड़िताओं को 15-15 लाख रुपये का मुआवजा देने का भी फरमान सुनाया गया है.
- अब जब राम रहीम जेल से बाहर आएंगे तो उनकी उम्र 70 साल हो चुकी होगी.
- फैसला आने के बाद राम रहीम के वकील ने कहा कि वो सीबीआई कोर्ट के इस फैसले को हाईकोर्ट में चुनौती देंगे.
यह भी पढ़ें: साल 2037 तक जेल में रहेगा बलात्कारी बाबा राम रहीम
यह भी पढ़ें: सुरक्षा बलों ने पंचकूला और बरनाला में किया फ्लैग मार्च