जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में घायल हुए पुलिस बल के सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) अब्दुल राशिद शहीद हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें… पुलवामा में सबसे बड़ा आतंकी हमला, 8 जवान शहीद
घायल ASI अब्दुल राशिद की हुई मौत :
- पुलिस ने बताया, राशिद को अनंतनाग के जिला अस्पताल में तुरंत भर्ती कराया गया।
- जहां चिकित्सकों ने उन्हें विशेष इलाज के लिए श्रीनगर भेज दिया।
- अधिकारी ने बताया कि श्रीनगर के अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
- एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को आतंकवादियों ने राशिद को बिल्कुल नजदीक से गोली मारी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए।
- जिस इलाके में गोली मारी गई, उसकी तलाशी के लिए घेराबंदी की गई है।
यह भी पढ़ें… 15 साल बाद अमरनाथ यात्रियों पर सबसे बड़ा आतंकी हमला!
6 गांवों को सुरक्षाबलों ने घेरा :
- इधर शोपियां जिले में सुरक्षाबलों ने आतंकवादियों के होने की सूचना मिलने के बाद छह गांवों को चारों ओर से घेर लिया।
- पुलिस ने बताया, आतंकवादियों का पता लगाने के लिए तलाशी शुरू कर दी गई है।
- अभी तक गोलीबारी की खबर नहीं है।
- दक्षिण कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ चलाए गए।
- अभियान के तहत सुरक्षाबलों ने बीते दो महीनों के दौरान अनंतनाग, शोपियां, कुलगाम और पुलवामा जिलों में तलाशी अभियान शुरू किया था।
यह भी पढ़ें… श्रीनगर: पंथा चौक में CRPF के काफिले पर हुआ आतंकी हमला!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें