तमिलनाडु में जानलेवा गेम ‘ब्लू व्हेल’ से मौत का पहला मामला सामने आया है। इस ऑनलाइन गेम से मदुरई में 19 वर्षीय कॉलेज छात्र विग्नेश की मौत हो गई।

यह भी पढ़ें: ‘ब्लू व्हेल’ ने दी भारत में दस्तक, बजे खतरे की घंटी

पंखे से झूलता मिला शव-

  • जानलेवा गेम ‘ब्लू व्हेल’ ने एक और ज़िन्दगी लील ली।
  • इस ऑनलाइन गेम से बी.कॉम के द्वितीय वर्ष के छात्र विग्नेश ने आत्महत्या कर ली।
  • विग्नेश ने बुधवार शाम को आत्महत्या कर ली।
  • पुलिस के मुताबिक, विग्नेश के पिता को उसका शव पंखे से झूलता मिला।
  • विग्नेश के हाथ पर ब्लू व्हेल की तस्वीर बनी हुई थी।
  • जिससे संदेह है कि इस गेम की वजह से ही विग्नेश ने आत्महत्या की है।
  • विग्नेश के घर से एक नोट भी बरामद हुआ है,
  • इस नोट में लिखा है, ‘ब्लू व्हेल गेम नहीं है बल्कि एक खतरा है, इस गेम को शुरू करने के बाद आप इससे बच नहीं सकते।’
  • बता दें कि इस खतरनाक ऑनलाइन गेम ने देश और दुनिया में कई लोगों को लील लिया है।

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन गेम ‘ब्लू व्हेल’ के खिलाफ सरकार सख्त, उठाये कड़े कदम!

यह भी पढ़ें: ‘ब्लू व्हेल’ का खतरा समझें माता-पिता, गोवा पुलिस ने दी सलाह!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें