निधिवनराज मंदिर में मध्य रात्रि को वीडियो बना यूट्यूब पर किया वायरल
मथुरा-
धर्म नगरी वृंदावन में एक ऐसा मंदिर है जिसमें रात्रि को किसी भी व्यक्ति के प्रवेश पर पूर्ण प्रतिबंध है। इसके बावजूद चार युवक मध्य रात्रि को बाउंड्रीवॉल से कूदकर अंदर प्रवेश कर गए और वीडियो शूट कर यूट्यूब पर वायरल कर दिया। यह मामला ठाकुर बांकेबिहारी की प्राकट्यस्थली एवं संगीत शिरोमणि स्वामी हरिदास महाराज की साधना स्थली निधिवनराज मंदिर का है। इस मंदिर के बारे में ऐसी मान्यता है कि रात्रि में भगवान श्रीराधाकृष्ण यहां रासलीला करते हैं, जिसे कोई देख नहीं सकता है। इसके बावजूद भगवान की लीला को शूट करने के उद्देश्य से चार युवक मंदिर की बाउंड्रीवॉल फांदकर अंदर घुस गए और वीडियो शूट करने का प्रयास किया। लेकिन वहां घुंघरू की आवाज सुनाई दी तो वह युवक डरकर भाग गए। परंतु इन युवकों ने मंदिर में प्रवेश और बाहर निकलते हुए बनाई गई वीडियो को अपने यूट्यूब चैनल पर वायरल भी कर दिया। मंदिर की मर्यादा को ठेस पहुंचाने वाली इस घटना की जानकारी मंदिर सेवायत रोहितकृष्ण गोस्वामी को सीसीटीवी फुटेज से हुई तो उन्होंने इसकी जानकारी मंदिर प्रशासक सिविल जज जूनियर डिविजन अर्चना सिंह को दी तथा उनके निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस अब वीडियो बनाने एवं यूट्यूब पर वायरल करने वाले युवकों की तलाश कर रही है।
Report – Jay