Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Entertainment News

अनुपम खेर के साथ काम करना एक वरदान – कश्यप बारभाया

उभरते कलाकार कश्यप बारभाया, जो अपनी आगामी फिल्म “वन डे” के लिए काफी उत्सुक है, बताते है की अनुपम खेर के साथ काम करने का मौका मिलना किसी वरदान से कम नहीं हैं l

उत्साहित कश्यप ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया की हाल ही में उन्होंने फिल्म ‘वन डे’ का पहला शेडूल पूरा किया हैं और अगले चरण में उन्हें अनुपम खेर  काम करने का मौका मिलेगा l

“बचपन से ही मैंने उन्हें फिल्मों में देखा है, और वह एक अद्भुत कलाकार और एक बहुत ही बहुमुखी अभिनेता है। वह हमेशा खुद को चुनौती देते हैं और विभिन्न भूमिकाएं निभाते हैं। मुझे अपने कैरियर के शुरुआती चरण में एक ऐसे मंझे हुए कलाकार के साथ काम करने का मौका मिला है, जो हर प्रकार से सक्षम है। अनुपम जी के साथ स्क्रीन शेयर करना मेरे लिए किसी बहुत बड़े वरदान और सम्मान से कम नहीं और मै अपनी तरफ से पूरी कोशिश करूँगा की मै किसी को शिकायत का मौका न दूं,”  कश्यप ने बताया l

फिल्म ‘सल्लु  की शादी’  में मुख्य भूमिका निभाने के बाद कश्यप की आने वाली फिल्म ‘वन डे’ एक रोमांचक थ्रिलर हैl अपने किरदार के बारे में बताते हुए कश्यप ने बताया की “अगर मैं अपने किरदार के बारे में कुछ भी बताऊंगा, तो आपको पता चल जाएगा कि कहानी क्या है। (हंसते हुए) मेरा चरित्र कहानी को एक मोड़ देता हैl उसकी शादी होती है और जब वह अपनी नयी नवेली दुल्हन के साथ घूमने जाता है तो कुछ ऐस होता है जो फिल्म को एक अलग दिशा में ले जाता है l

‘लव यू फ़ेमिली’ और ‘सल्लू की शादी’ में मुख्य भूमिका निभाने के बाद अब उभरते एक्टर कश्यप अपनी आगामी फिल्म “वन डे” को एक करियर टर्निंग पॉइंट के रूप में देखते हैं l कश्यप बताते हैं, “मुझे एक अच्छी शुरुआत हासिल हुई है, जहाँ बॉलीवुड में एंट्री मिलना मुश्किल है वही आज मै अपनी तीसरी फिल्म कर रहा हूँ l और मुझे पूरा यकीन है की यह फिल्म मेरे लिए एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकती है, क्योंकि ये फिल्म मेरी बाकी फिल्मो से बिलकुल अलग है” l

Related posts

वर्ल्ड म्यूजिक डे पर टाइगर ने शेयर किया ‘डिंग डांग’ सॉंग!

Nikki Jaiswal
8 years ago

BIRTH DAY SPECIAL: थप्पड़ से डर नही लगता साब, प्यार से लगता है

Ishaat zaidi
9 years ago

Anupam Kher’s first  look from ‘Mrs Wilson’ revealed!

Desk
7 years ago
Exit mobile version